जेएनयू के लापता छात्र को बरामद करने की मांग, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन
जेएनयू के लापता छात्र को बरामद करने की मांग, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन
जेएनयू के लापता छात्र को बरामद करने की मांग, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन
मोहम्मद मंसूर अली खान
बदायूँ। बदायूँ के मोहल्ला वैदों टोला निवासी नजीब अहमद जो दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में एमएससी (बायोटैक्नोलॉजी) प्रथम वर्ष का छात्र था, का बीती 14 अक्टूबर को अखिल विद्यार्थी परिषद् के मैस सचिव के उम्मीदवार विक्रान्त से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
आरोप है कि विक्रान्त व उसके साथियों ने नजीब अहमद को बुरी तरह पीटा और घटना के अगले दिन से नजीब अहमद लापता है।
इस सम्बन्ध में सम्मानित अधिवक्ताओं और बदायूँ के विभिन्न क्षेत्रों से सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं युवाओं ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन ज़िला अधिकारी महोदय के न होने पर नगर मजिस्ट्रेट बदायूँ को दिया, जिसमें घटना के बाद से लापता पीड़ित छात्र नजीब को जल्द से जल्द बरामद करने तथा दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कराकर गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की गयी।
इस मौक़े पर- ग़ौहर अली ख़ान, सलमान सिद्दीक़ी (एडवोकेट), काशिफ अनीस (एड०), इरशाद हुसैन (एड०), गुरुदयाल भारती (एड०), हैदर खान साहब (एड०), अब्दुल राइन (एड०), पुनीत राठौर (एड०), असद अहमद (एड०), अदनान ज़िया, दिलीप कुमार (एड०), अभिषेक माहेश्वरी (एड०), मेराज आलम चौधरी साहब, मोहम्माद एजाज़, ग़ुलाम गौस, फैज़ान चौधरी, अजय कुमार, वसीम साहब, समीर हसन, मोहम्मद आतिफ आरफ़ी, गुलज़ार खान, काशिफ फारूकी आदि मौजूद रहे।


