जॉर्ज बुश के ही वारिस हैं ओबामा
जॉर्ज बुश के ही वारिस हैं ओबामा
नई दिल्ली। सोशलिस्ट पार्टी ने अमरीका की बिना सुरक्षा परिषद की सहमति के सीरिया पर हमले की तैयारी का विरोध करते हुये माँग की है कि सीरिया के लोगों का यह अधिकार सुरक्षित रहे कि वह अपना भविष्य तय करें। यही सिद्धान्त मिस्र और फिलिस्तीन में भी लागू होना चाहिये।
पार्टी महासचिव और प्रवक्ता डॉ. प्रेम सिंह ने हस्तक्षेप के साथ विशेष बातचीत में कहा कि बराक ओबामा को 2009 में जब नोबेल शांति पुरस्कार मिला तो ऐसा बताया गया कि उनकी वजह से विश्व राजनीति का माहौन बदलने लगा है। वे परमाणु निशस्त्रीकरण की बात कर रहे थे। राष्ट्रों के बाच सहयोग की बात कर रहे थे। मुस्लिम राष्ट्रों से संवाद स्थापित करने की कोशिश की। और सबसे महत्व्पूर्ण उन्होंने कहा कि विदेश नीति अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं जैसे संयुक्त राष्ट्र संघ के माध्यम से तय होनी चाहिए। अब क्या वजह है कि ओबामा पलट गए हैं। उन्हें अमरीकी जनता ने चुना इसलिए था क्योंकि वह युद्ध प्रेमी जॉर्ज बुश से तंग आ चुकी थी। ओबामा ने जब अमरीकी सेना को इराक व अफगानिस्तान से वापस बुलाने का ऐलान भर किया तो उसका सभी ने स्वागत किया। अमरीकी जनता को अपेक्षा थी कि ओबामा शांति स्थापित करेंगे। किंतु ओबामा तो सीरिया पर हमले की बात कर रहे हैं।
डॉ. प्रेम सिंह ने कहा कि मजे की बात यह है कि हमले की वजह वैसी ही ढूँढी जा रही है जैसा बुश ने किया था। जॉर्ज बुश ने दुनिया को झूठ बता कर कि ईराक के पास परमाणु बम है उस पर हमला किया जबकि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा भेजे गये पर्यवेक्षक की रपट यह थी कि ईराक के पास कोई परमाणु बम नहीं है। अब ओबामा दुनिया को बता रहे हैं कि सीरिया के पास रासायनिक हथियार हैं। अभी संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षकों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। आखिर अमरीका को ऐसी क्या जल्दी है कि वह हमला करने पर उतारु है?
सोशलिस्ट नेता ने कहा कि इजराइल ने दो मिसाइलें दाग कर युद्ध की चेतावनी दे दी है। अमरीका ने जिस निर्लज्जता के साथ फिलिस्तीनियों के दमन में इजराइल का साथ दिया है उसे तो कोई नैतिक अधिकार ही नहीं हैं कि वह पश्चिम एशिया के मामले में हस्तक्षेप करे। दुनिया में लोकतंत्र के सबसे बड़े रक्षक के रुप में अमरीका ने जगहजगह हस्तक्षेप नहीं किया किन्तु फिलिस्तीन की आजादी के लिये उसने इजराइल पर कभी भी निर्णायक दबाव नहीं बनाया। इसी तरह हाल में मिश्र में जब सेना ने लोकतांत्रिक ढंग से चुनी सरकार को अपदस्थ किया तो अमरीका ने कुछ नहीं बोला। अमरीका का इतिहास बताता है कि उसने अपनी सुविधानुसार दोहरे मापदण्ड अपनाये हैं।
डॉ. प्रेम सिंह ने कहा कि सीरिया में गृह युद्ध में विरोधियों की सांठगांठ अलकायदा से बतायी जाती है। किन्तु अमरीका को इसमें कोई ऐतराज नहीं कि वह सीरिया के राष्ट्रपति बशरउल असद को अपदस्थ करने के लिये अलकायदा, जिसे वह अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता रहा है, का परोक्ष से साथ देगा।


