नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) ने राजधानी दिल्ली के पास एक स्टेशन पर ‘ट्रेन 18’ (Train 18) के अचानक रुक जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ (Make in India) नीति पर चुटकी लेते हुए शनिवार को कहा कि उन्हें अपनी नीति पर गंभीरता से पुनर्विचार करने की आवश्यकता है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया कि अधिकतर लोगों को लगता है कि सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ नीति विफल हो गई है। उन्होंने कहा,

“मोदी जी, मैं समझता हूं कि मेक इन इंडिया पर गंभीरता से पुनर्विचार करने की आवश्यकता है। अधिकतर लोगों को लगता है कि उनकी यह नीति विफल हो गयी है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम बहुत गहराई से सोच रहे हैं कि इसे कैसे हासिल किया जाएगा।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्रेन 18 के अचानक रूक जाने की एक रिपोर्ट पर भी ट्वीट किया। इस सेमी-हाई स्पीड ट्रेन को प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था।

इससे पहले शनिवार को नयी दिल्ली को लौटते समय टुंडला स्टेशन को पार करने के बाद लगभग 18 किलोमीटर दूर चामरौला स्टेशन पर ट्रेन तकनीकी खराबी आने से अचानक रूक गयी।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें