नई दिल्ली, 06 सितंबर 2019. नए ट्रैफिक नियमों के बाद देश भर से गरीब वाहन चालकों के हैवी चालान काटे जाने की खबरों को ट्रैफिक टेररिज्म करार देते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा -

“देश की गाड़ी सत्ता के नशे में चूर बिना बेल्ट के वो नाबालिग चला रहे हैं, जिन्हें अपना अहित करने का लाइसेंस जनता ने कभी नहीं दिया. सामाजिक सौहार्द को प्रदूषित करने वाले ऐसे कुचालकों के पास देश के आर्थिक भविष्य का कोई बीमा भी नहीं है. अब जनता इनका चालान काटेगी.

#TrafficTerrorism”

Akhilesh targets Modi government on traffic terrorism