ट्विटर पर दौड़ने लगा #JaahilPMModi
ट्विटर पर दौड़ने लगा #JaahilPMModi

#JaahilPMModi started running on Twitter
नई दिल्ली,09 फरवरी. 2017। बुधवार को राज्यसभा में भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Dr Manmohan Singh) पर निशाना साधा। मोदी ने कहा, ‘बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाने की कला तो सिर्फ डॉक्टर साहब के पास थी।’
इस पर राज्यसभा में काफी हंगामा हुआ।
दरअसल, मोदी कांग्रेस के कार्यकाल में हुए घोटालों का जिक्र करते हुए इस बात पर आए। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में इतने घोटाले हुए फिर भी उन पर कोई दाग नहीं लगा।
उन्होंने यह भी कहा कि मनमोहन सिंह 30-35 साल तक देश के बड़े आर्थिक फैसले लेने वाले लोगों के समूह में बने रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी के इस कटाक्ष के बाद ट्विटर पर मनमोहन सिंह ट्रेंड करने लगे। ट्विटर उपभोक्ता मनमोहन सिंह के समर्थन में ट्विट करने लगे।
मोदी के इस घटिया कमेंट के विरोध में मोदी को ट्विटर पर जाहिल तक कहा गया और ट्विटर पर हैशटैग #JaahilPMModi दौड़ने लगा।
मोदी के इस बयान के बाद बुधवार शाम को राज्यसभा में हंगामा मच गया। इस पर कांग्रेस के सांसदों ने वॉक आउट किया।
मोदी द्वारा किए गए हमले पर जब मनमोहन सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह कुछ नहीं कहना चाहते। वहीं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा, ‘ऐसे कमेंट बर्दाश्त नहीं किए जा सकते, इसलिए वॉक आउट किया। पहले किसी प्रधानमंत्री ने किसी पूर्व पीएम के लिए ऐसे शब्द नहीं बोले।’
मोदी ने इंदिरा गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्व ब्यूरोक्रेट माधव गोडबोले ने अपनी किताब में जिक्र किया है कि 1971 में इंदिरा गांधी को नोटबंदी करने की सलाह दी गई थी (Indira Gandhi was advised to demonetise) लेकिन उन्होंने आइडिया रिजेक्ट कर दिया था।


