ट्विटर से लापता हो गईं कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख
ट्विटर से लापता हो गईं कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख

नई दिल्ली, 2 जून।लोकसभा चुनाव 2019 के परिणामों की घोषणा (Announcement of the results of the Lok Sabha election 2019) के कुछ दिनों बाद ही कांग्रेस के सोशल मीडिया विंग की प्रमुख दिव्या स्पंदना (Chief of Congress Social Media Wing Divya Spandana's Twitter account) का ट्विटर अकाउंट प्लेटफॉर्म से गायब है।
दिव्या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधने के लिए जानी जाती रही हैं।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एटदरेटदिव्यास्पंदना (@divyaspandana) को सर्च करने पर लिखकर आता है, 'Sorry, that page doesn’t exist!' (माफ कीजिए, यह पेज उपलब्ध नहीं है।)। उनके ट्विटर अकाउंट के नदारद होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
स्पंदना कांग्रेस की उन नेताओं में शामिल हैं जो ट्विटर पर भााजपा नेताओं पर तीखे हमले करती थीं।
यह खबर वायरल होते ही ट्विटर पर दिव्या की खोज तोज हो गई है। कांग्रेस समर्थक समझे जाने वाले राजनीतिक विश्लेषक और किसान नेता दुष्यंत नागर ने ट्वीट किया,
“@divyaspandana ji कहाँ हो आप??
कब वापस आओगी???
#DivyaSpandana”
- अल्लाह बख़्श: एक भूला हुआ धर्मनिरपेक्ष शहीद
- युद्ध बनाम आतंकवाद: कैसे हथियारों का कारोबार तय करता है वैश्विक राजनीति का रुख?
- 'बंदरों की लड़ाई' और मदारी की हँसी: भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर न्यायमूर्ति काटजू की चेतावनी
- विक्रम मिस्री भी कम 'गुनाहगार' नहीं ! मतलब कि देश महान हो गया
- सूरजगढ़ खनन और आदिवासी विस्थापन: विकास की आड़ में आदिवासी अधिकारों का दमन
Congress social media chief missing from Twitter


