डॉक्टर अली जावेद अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ के महासचिव बने
डॉक्टर अली जावेद अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ के महासचिव बने
नई दिल्ली
अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ की कार्यकारिणी समिति की मीटिंग ६ जून २०११ को जवाहरल नेहरु यूथ सेंटर नई दिल्ली में डॉक्टर खगेन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में हुई जिसमे आन्ध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड प. बंगाल एवं दिल्ली के अनेक भाषाओँ के लेखकों ने शिर्कत की. विभिन्न राज्यों में प्रलेस की गतिविधियों का जायेज़ा लेते हुए भविष्य की नीतियाँ तै की गयीं. प्रलेस के अध्यक्ष प्रो. नामवर सिंह ने कहा कि आज के दौर में लेखकों के सामने चेलेंज १९३६ से कहीं अधिक पेचीदा और मुश्किल हैं. अतः लेखकों को अधिक फ़िक्र, जागरूकता और ज़िम्मेदारी के साथ अपनी लेखनी का प्रयोग करना है. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय राजनैतिक और आर्थिक परिस्तिथियों में उपभोक्तावादी कल्चर पर विशेषतः बात की. इस अवसर पर प्रो. विश्वनाथ त्रिपाठी, शमीम फैज़ी और अली जावेद ने भी अपने विचार व्यक्त किये. विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि के तौर पर प्रेमचंद गाँधी, विनीत तिवारी, प्रभाकर चौबे, राजेंद्र शर्मा, नुसरत मुहीउद्दीन, गीतेश शर्मा, संजय श्रीवास्तव, जोगिन्दर अमर, वीरेंद्र यादव, दीनू कश्यप, अर्जुमंद आरा, जीतेन्द्र रघुवंशी, जय प्रकाश धूमकेतु, रामप्रताप सिंह इत्यादि ने अपने अपने राज्यों की रिपोर्टें प्रस्तुत कीं और बहस में हिस्सा लिया.
प्रलेस के महासचिव का स्थान प्रो. कमला प्रसाद के निधन के कारन रिक्त हो गया था, अतः नए महासचिव का चुनाव भी किया जाना था. उर्दू के लेखक और दिल्ली विश्वविध्यालय के प्रो. अली जावेद को प्रलेस के महासचिव का भर सौंपा गया. उन्होंने नई जिम्मेदारियां स्वीकार करते हुए एलान किया कि प्रलेस का राष्ट्रीय अधिवेशन तमिल नाडू में दिसंबर में आयोजित होगा. इस अवसर पर कार्यकारिणी समिति ने यह भी तै किया कि डॉक्टर अर्जुमंद आरा प्रलेस (उर्दू) कि जनरल सेक्रेटरी होंगी जिसका राष्ट्रीय अधिवेशन कोलकाता में नवम्बर २०११ में आयोजित करने का एलान किया गया. इस कांफ्रेंस के लिए कोलकाता में स्वागत समिति कन्वीनर जमील मंज़र को मनोनीत किया गया.
अर्जुमंद आरा, महासचिव, प्रलेस (उर्दू) द्वारा जारी)
Email: [email protected]


