तेजस्वी का कहना साफ, बिहार में कांग्रेस की रैली में शामिल होगा राजद
तेजस्वी का कहना साफ, बिहार में कांग्रेस की रैली में शामिल होगा राजद
नई दिल्ली, 28 जनवरी। राष्ट्रीय जनता दल Rashtriya Janata Dal (राजद) नेता तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav ने कहा कि उनकी पार्टी तीन फरवरी को पटना में होने वाली राहुल गांधी की रैली Rahul Gandhi's rally में शामिल होगी। उन्होंने 2006 आईआरसीटीसी होटल मामले में जमानत bail in IRCTC hotel case मिलने के बाद पटियाला हाउस अदालत से बाहर पत्रकारों से कहा, "हमें निमंत्रण मिला है और हम रैली में शामिल होंगे।"
होटल मामले में तेजस्वी यादव, उनके पिता व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और उनकी मां राबड़ी देवी को भी जमानत दी गई है।
राजद नेता ने कहा,
"हम न्यायपालिका पर विश्वास करते हैं।"
उन्होंने मामले को 'राजनीतिक प्रतिशोध' कहा।
तेजस्वी ने कहा,
"एक अखबार की रपट के अनुसार, सीबीआई के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा ने बताया है कि कैसे प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी, भाजपा नेता सुशील मोदी (अब बिहार के उप मुख्यमंत्री) और कुछ अन्य ने हमारे विरुद्ध केस दर्ज करने के लिए जांच एजेंसी पर दबाव बनाया, ताकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजद) में फिर से शामिल होने का बहाना मिल सके।"
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि अगर कोई राजग का साथ देता है तो 'उसे राजा हरिशचंद्र' के रूप में पेश किया जाता है और अगर आप उनसे और उनकी विचारधारा से लड़ेंगे तो, 'तब केंद्रीय जांच ब्यूरो आपके विरुद्ध एक मामला दायर कर देगी।'
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
- अल्लाह बख़्श: एक भूला हुआ धर्मनिरपेक्ष शहीद
- युद्ध बनाम आतंकवाद: कैसे हथियारों का कारोबार तय करता है वैश्विक राजनीति का रुख?
- 'बंदरों की लड़ाई' और मदारी की हँसी: भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर न्यायमूर्ति काटजू की चेतावनी
- विक्रम मिस्री भी कम 'गुनाहगार' नहीं ! मतलब कि देश महान हो गया
- सूरजगढ़ खनन और आदिवासी विस्थापन: विकास की आड़ में आदिवासी अधिकारों का दमन


