"दंगे करवाइए, जेड+ सुरक्षा पाइए" !
"दंगे करवाइए, जेड+ सुरक्षा पाइए" !
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सरधना से विधायक संगीत सोम को जेड प्लस सुरक्षा दी जाएगी। भाजपा नेता संगीत सोम मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी हैं। उप्र सरकार ने खुफिया रिपोर्ट के आधार पर उन्हें जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुफिया रिपोर्ट में सोम की जान को बहुत खतरा बताया गया है और उन पर हमला किये जाने की आशंका जताई गई है। पहले संगीत सोम को वाई श्रेणी की सिक्यॉरिटी दी गई थी। जेड प्लस सिक्यॉरिटी के तहत किसी वीआईपी की सुरक्षा में एनएसजी के 36 जवान तैनात किए जाते हैं।
गौरतलब है कि विशेष जांच दल करीब एक साल पहले 28 अगस्त को भड़के मुजफ्फरनगर दंगों में संगीत सोम की भूमिका की पड़ताल कर रहा है। सोम पर भड़काऊ भाषण देने और सीडी बांटने का आरोप है। इस मामले में वह जेल भी जा चुके हैं।
#Sangit Som #BJP #Muzaffarnagar Riots #Z Plus Security #UP


