चुनाव बिहार में भाजपा बात कर रही पाकिस्तान की : राहुल
बिहार में भाजपा जीतने वाली नहीं है। यह उनको भी मालूम हो गया है, हमें भी मालूम है
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज बिहार के अररिया में दाल की बढ़ी कीमत को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी हमला बोलते हुए कहा पहले लोग 'दाल रोटी खाओ, प्रभु के गुण गाओ' की बात करते थे, परंतु अब कोशिश चल रही है कि 'दाल रोटी मत खाओ, मोदी के गुण गाओ'।"

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री दाल जैसी गंभीर समस्या पर कुछ क्यों नहीं बोलते। पहले लोग 'दाल रोटी खाओ, प्रभु के गुण गाओ' की बात करते थे, परंतु अब कोशिश चल रही है कि 'दाल रोटी मत खाओ, मोदी के गुण गाओ'।"

महंगाई पर केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि "लोकसभा चुनाव में कहा जाता था कि मोदी आएंगे तो मंहगाई कम हो जाएगी। मोदी आए और दाल 200 रुपये किलो हो गई।"

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि चुनाव बिहार विधानसभा का है, परंतु भाजपा के नेता पाकिस्तान की बात कर रहे हैं।

मोदी के 'अच्छे दिन' पर व्यंग्यबाण चलाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले 'अच्छे दिन' की खूब बातें करते थे, परंतु एक साल बाद अब वह इसकी बात ही नहीं करते।

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार की बात किया करते थे, परंतु एक भी व्यक्ति को अब तक रोजगार नहीं मिल पाया है।

उन्होंने कहा, "भाजपा ने मेक इन इंडिया का बब्बर शेर तो बना दिया, परंतु इस बब्बर शेर से किसी को रोजगार नहीं मिल सका और न मिलेगा।"

उन्होंने कहा, "बिहार में भाजपा जीतने वाली नहीं है। यह उनको भी मालूम हो गया है, हमें भी मालूम है। यहां हमारी सरकार आएगी, तो भाईचारा और प्यार की राजनीति होगी। यहां हर जात-धर्म के व्यक्ति की इज्जत होगी और हम हर व्यक्ति को विकास से जोड़ेंगे।"

// < ! var vtn_player_type="vp";
var ven_video_key="NzA1NjkzfHwxNzE2fHw2MjR8fDEsMiwx";
var ven_width="405″;
var ven_height="325″;

//

// < ! var vtn_player_type="vp";
var ven_video_key="NzA1Njk3fHwxNzE2fHw2MjR8fDEsMiwx";
var ven_width="405″;
var ven_height="325″;

//