दिलजीत दोसांझ के प्रशंसक हैं अमिताभ बच्चन
दिलजीत दोसांझ के प्रशंसक हैं अमिताभ बच्चन

दिलजीत दोसांझ के प्रशंसक हैं अमिताभ बच्चन
Amitabh Bachchan is a fan of Diljit Dosanjh
(न्यूज़ हेल्पलाइन)
मुंबई, 27 जून 2018.
महानायक अमिताभ बच्चन ने आगामी फिल्म 'सूरमा' की पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि वह अभिनेता दिलजीत दोसांझ के बड़े प्रशंसक हैं।
अमिताभ ने दिलजीत को 'उत्कृष्ट प्रतिभा' बताया।
मंगलवार रात फिल्म निर्देशक शाद अली और अभिनेत्री तापसी पन्नू को बिग बी ने शुभकामनाएं दीं। तापसी को उन्होंने अपना 'सहयोगी' बताया।
अमिताभ ने लिखा, 'सूरमा' के लिए निर्देशक और दोस्त शाद, मेरी सहयोगी तापसी, उत्कृष्ट प्रतिभा और प्रशंसनीय दिलजीत को शुभकामनाएं।
शाद अली द्वारा निर्देशित 'सूरमा' भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है। इसमें अंगद बेदी भी प्रमुख भूमिका में हैं जो बिक्रमजीत का किरदार निभा रहे हैं।
13 जुलाई को रिलीज होगी 'सूरमा'
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया और द सीएस फिल्मस द्वारा निर्मित 'सूरमा' 13 जुलाई 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बिग बी इन दिलों फिल्मकार सुजॉय घोष की अगली फिल्म 'बदला' की शूटिंग के लिए ग्लासगो में हैं। फिल्म में तापसी भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह दूसरी बार है जब दोनों साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों 'पिंक' में नजर आ चुके हैं।


