अगले एक वर्ष के अंदर देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं...और इसके लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है...उधर कांग्रेस भी एक्शन में है और राहुल गांधी मैदान में मोर्चा संभाले हुए हैं। राहुल भाजपा के एक-एक वार पर बड़े ही चालाकी से पलटवार कर रहे हैं। इस बीच अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने पुत्र और पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जल्द ही पार्टी का अध्यक्ष बनने के संकेत दिए हैं।

एक न्यूज चैनल से बात करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि सालों से ये सवाल पूछा जा रहा है कि राहुल गांधी कब जिम्मेदारी संभालेंगे… ये जल्द होने वाला है। हालांकि कार्यक्रम में आए राहुल गांधी इस सवाल से बचते नजर आए। वहीं पार्टी सूत्रों के मुताबिक राहुल को दिवाली के बाद कांग्रेस पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है। लेकिन अभी इसके लिए की तारीख मुकरर्र नहीं की गई है। माना जा रहा है कि उनकी दादी और देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि यानि 31 अक्टूबर के दिन उनकी ताजपोशी की जा सकती है।

वहीं खबर है कि पार्टी के अलग-अलग राज्य ईकाइयों ने राहुल को अध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव पारित पर हामी भर दी है।

दरअसल, राहुल को कांग्रेस की कमान सौंपने की आवाज यूं तो लंबे वक्त से उठती रही हैं, मगर अब इस स्वर ने जोर पकड़ लिया है। चुनावी समर में लगातार हार का सामना कर रही कांग्रेस राहुल के नेतृत्व में आगामी चुनावों में जोर लगाना चाहती है। यही वजह है कि गुजरात और दूसरे राज्य विधानसभा चुनावों से पहले राहुल को लीडरशिप सौंपने की तैयारी चल रही है।