देशबन्धु अखबार के प्रधान संपादक ललित सुरजन से मुलाकात करने पहुंचे भूपेश बघेल

नई दिल्ली, 19 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यभार संभालने के बाद वरिष्ठ पत्रकार व देशबन्धु अखबार के प्रधान संपादक ललित सुरजन से मुलाकात करने उनके रायपुर स्थित आवास पहुंचे।

यह जानकारी स्वयं भूपेश बघेल ने ट्विटर पर साझा की। उन्होंने ललित सुरजन के साथ अपनी मुलाकात के चित्र साझा करते हुए ट्वीट किया,

“देशबंधु पत्र समूह के मुख्य संपादक एवं साहित्यकार ललित सुरजन जी से उनके निवास पर मुलाक़ात हुई। उनका स्नेह और मार्गदर्शन मेरे लिए हमेशा से बहुमूल्य रहा है।“

उत्तर में श्री सुरजन ने भी ट्वीट किया,

“आपके आत्मीय भाव, सहजता और सदाशय ने हमारा मन मोह लिया है। आभार कहना मात्र औपचारिकता होगी।“

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें