देश की शांति भंग कर रहे हैं आरएसएस नेता
देश की शांति भंग कर रहे हैं आरएसएस नेता
नई दिल्ली। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर देश भर में निंदा का दौर जारी है।
भागवत ने शनिवार को कहा था, ‘हम हिंदू समाज बनाने का प्रयास कर रहे हैं। जो लोग भटक गए हैं वे खुद से नहीं गए। उन्हें लालच दिया गया और उन्हें जबरन ले जाया गया। जब चोर पकड़ा जा रहा है और मेरी संपत्ति बरामद हो गयी है, जब मैं अपनी संपत्ति वापस ले रहा हूं तो इसमें नया क्या है?’
भागवत ने कहा था कि हिंदू समाज किसी को दबाने में विश्वास नहीं करता है। भागवत ने कहा, ‘बांग्लादेश या पाकिस्तान की तरफ से किए जा रहे अपराधों को हिंदू बर्दाश्त करते रहे हैं। हमारे भगवान कहते हैं कि सौ अपराधों के बाद हिंदुओं के खिलाफ अपराध को बर्दाश्त मत करो।’ उन्होंने कहा था कि बंटवारे से पहले पाकिस्तान भी भारत का हिस्सा था और वहां हिंदुओं की ज्यादा उपस्थिति नहीं है इसलिए पाकिस्तान शांति से नहीं रह सकता।
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने बागवत के वक्तव्य की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आरएसएस नेता देश की शांति भंग कर रहे हैं। जनता दल (यू) नेता अली अनवर व भाकपा नेता डी राजा ने भी ऐसी ही बातोें कहीं।
#भागवत_के_बयान | #Sanjay Raut | #Rashid alvi | #Ali anwar | #D Raja | #Hindu rashtra | #rss | #Mohan Bhagwat


