नई दिल्ली, 29 अगस्त 2019. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri) ने कहा है कि सरकार एयर इंडिया के निजीकरण के लिए दृढ़ संकल्पित है (The government is determined to privatize Air India)।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय मंत्री पुरी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एयर इंडिया के लिए वैकल्पिक तंत्र को स्थापित करने की पहली बैठक जल्द ही होगी।

उड्डयन मंत्री ने कहा कि पहली बैठक के बाद विभाजन की प्रक्रिया में तेजी आएगी।

पुरी ने कहा कि सरकार एयरलाइन के निजीकरण की प्रक्रिया शुरू करने और समयबद्ध तरीके से सबसे अच्छा सौदा हासिल करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।