देश में अघोषित आपातकाल : स्वामी अग्निवेश

एनडीटीवी के प्रसारण पर पाबंदी को बताया लोकतंत्र की हत्या

नई दिल्ली। एनडीटीवी इंडिया चैनल के प्रसारण पर लगे 24 घंटे के प्रतिबन्ध को समाज सुधारक स्वामी अग्निवेश ने लोकतंत्र की हत्या बताते हुए अघोषित आपातकाल करार दिया है।
स्वामी अग्निवेश ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पठानकोट में वायुसेना बेस पर आतंकवादी हमले की कवरेज के दौरान चैनल पर संवेदनशील सूचनाओं को सार्वजनिक करने का आरोप लगाकर जो यह कार्रवाई की है यह सरासर गलत है।
उन्होंने प्रश्नात्मक लहजे में कहा कि यदि इस चैनल की कवरेज देशविरोधी थी तो मामले की जांच के लिए आईएसआई के अधिकारी को पठानकोट एयरबेस बुलाना क्या देशभक्ति थी ?

स्वामी अग्निवेश ने चैनल का बचाव करते हुए कहा कि जो जानकारी इस चैनल ने दी थी वह तो अन्य चैनलों और अख़बारों ने भी दी थी।
उन्होंने मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि स्थिति यह है कि जो आवाज मोदी सरकार की महिमामंडन करती है वह इस सरकार की नजरों में देशभक्त और जो विरोध करती है वह देशद्रोही है।
उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि मोदी सरकार में संवैधानिक व जनतांत्रिक संस्थाओं पर हमला लगातार बढ़ता जा रहा है। इस सरकार की करतूत के खिलाफ जो आगे आता है उसके खिलाफ यह सरकार राष्ट्रवाद का मुखोटा लगाकर खड़ी हो जाती है और उसे देश ही साबित करने में लग जाती है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद के नाम पर कभी लघु भारत कहे जाने वाले जेएनयू को टारगेट बनाया जाता है तो कभी रोहित वेमुला के बहाने दलितों को।

अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए मोदी सरकार लोकतांत्रिक संस्थाओं का गला घोट रही है।
स्वामी अग्निवेश ने कहा कि समाचार माध्यमों पर प्रतिबन्ध लगाना न केवल अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है बल्कि फासीवाद का एक क्रूर चेहरा भी है। सत्ता के नशे में चूर मोदी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के बहाने विरोध की आवाज को दबा रही है। कांग्रेस पर आपातकाल थोपने का आरोप लगाने वाले भाजपाई अब खुद देश को आपातकाल की ओर धकेल रहे हैं।
स्वामी अग्निवेश ने केंद्र सरकार को चेताते हुए कहा कि जनहित में उठने वाली आवाज को दबाया नहीं जा सकता। मोदी सरकार में किसान-मजदूर दयनीय हालत में हैं। देश में बेरोजगारों बड़ी फौज तैयार हो गई है। हम लोग भुखमरी के मामले में पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और दक्षिणी अफ्रीका से भी पीछे पहुंच गए हैं और केंद्र सरकार विकास के ढोल पीटते घूम रही है।