देश में है कोई माई का लाल जो झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को फ़र्श पर परोसकर खाना खिला सके!
देश में है कोई माई का लाल जो झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को फ़र्श पर परोसकर खाना खिला सके!
नई दिल्ली। दिल- दिमाग को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है।
रांची के जाने- माने रिम्स अस्पताल के किचेन स्टाफ ने आर्थिक रूप से कमजोर मरीज़ को फर्श पर खाना परोस दिया और कहा- प्लेट नहीं हैं, जमीन पर खा लो।
इस चित्र के साथ ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वरिष्ठ पत्रकार Mukesh Kumar Singh ने फेसबुक पर पूछा है कि-
"देश में है कोई माई का लाल जो झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को फ़र्श पर परोसकर खाना खिला सके!
@narendramodi @AmitShah @BJP4India”
तो पत्रकार निखिल आनंद ने फेसबुक पर ही सवाल दागा है –
“झारखंड के मुख्यमंत्री में क्या है इतना दम और इतनी कूबत या अखलाक़ कि अपने स्वास्थ्य मंत्री और रिम्स के डायरेक्टर/ सुपरिटेन्डेंट या फिर उस किचेन इंचार्ज को ही जमीन पर उसी जगह खाना खिला कर दिखा दें।“
भूख इंसान को गद्दार बना देती है
वसीम अकरम त्यागी लिखते हैं
“मीडिया अभी देश पर जंग थोपने में व्यस्त है, एक समाचार चैनल तो अपने न्यूज रूम को वार रूम बना चुका है, इस सबके बरअक्स इसी देश में ऐसे लोगों की तादाद बहुत बड़ी है जिनके लिये भारत और पाकिस्तान जंग से बड़ी भी एक जंग है, वह जंग है रोटी की, पेट की भूख की, पेट में भूख के कारण सिकुड़ी हुईं आंतों की।
तस्वीर ‘राम राज्य’ झारखंड की है। जिसमें बर्तन न होने के कारण फर्श पर ही खाना परौस दिया गया।
इसी राम राज्य की एक ओर घटना है वह दो महीने पुरानी है जिसमें अधिकारियों ने एक छात्र को मिड डे मील से अंडा चुराते हुऐ रंगे हाथों पकड़ा था।
पूछताछ के दौरान पता चला कि छात्र मां को प्रोटीन की सख्त जरूरत है पैसा न होने के कारण वह छात्र अपनी मां के लिये मिड डे मील से अंडा चुरा लेता है।
जब इस तरह की खबरें सामने आती हैं तब अच्छे दिन के ब्रांड अंबेसडर का गिरेबान फाड़ देने का मन करता है। टीवी के उन चिकने चेहरों जिनकी संवेदना भी चिकनी हो चुकी हैं उनको झिंझोड़ने का मन करता है, कि आखिर वे किस राष्ट्र की बात कर रहे हैं ?
असली राष्ट्रवासी तो पेट से जंग लड़ रहे हैं, भूखो मर रहे हैं। मगर प्रधानमंत्री की जवाबदेही सिर्फ चंद पूंजीपति परिवार विशेष तक होकर रह गई है।
भूखे लोगों को देशभक्ति सिखाने वालों
भूख इंसान को गद्दार बना देती है।“


