दो-दो मुख्यमंत्री को जेल भिजवाने वाले सरयू राय बोले रघुवर "दाग" को मोदी लॉन्ड्री भी नहीं मिटा पाएगी
दो-दो मुख्यमंत्री को जेल भिजवाने वाले सरयू राय बोले रघुवर "दाग" को मोदी लॉन्ड्री भी नहीं मिटा पाएगी
दो-दो मुख्यमंत्री को जेल भिजवाने वाले सरयू राय बोले रघुवर "दाग" को मोदी लॉन्ड्री भी नहीं मिटा पाएगी
रांची, 18 नवंबर 2019 ( शाहनवाज हसन ). झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) में भाजपा अपने दम पर 65 पार का लक्ष्य पूरा कर करेगी। उक्त बातें राज्य के मुख्यमंत्री और जमशेदपुर पूर्वी से एक बार फिर चुनाव मैदान में उतरे रघुवर दास (Chief Minister of Jharkhand and BJP candidate Raghuvar Das from Jamshedpur East) ने कहीं।
झारखण्ड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में आज नामांकन प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गयी।
अंतिम दिन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर पूर्वी से नामांकन दाखिल किया, मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे के बाद अपना पर्चा दाखिल करने पहुंचे। भाजपा से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री सरयू राय ने भी जमशेदपुर पूर्वी सीट से नामांकन किया।
आज सरयू राय के नामांकन रैली में जनसैलाब उमड़ पड़ा, भाजपा के कई जिला एवं प्रदेश स्तर के नेता कैमरे के नज़र से बचते हुये नामांकन रैली के आस पास देखे गये।
सरयू राय के नामांकन पर्चा भरने से जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा का चुनाव काफी रोचक बन गया है।
ज्ञात हो कि झारखण्ड सरकार में मंत्री रहे सरयू राय के टिकट को लेकर लगातार उन्हें भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा इंतज़ार करने के लिये कहा जा रहा था, पार्टी की ओर से जारी 4 सूचियों में उन्हें शामिल नहीं किया गया।
सरयू राय वहीं हैं जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा का चेहरा एवं अपना मित्र कह कर संबोधित किया था।
मुख्यमंत्री रघुवर दास को “रघुवर दाग” की संज्ञा देते हुए सरयू राय ने कहा कि रघुवर दाग को मोदी लॉन्ड्री भी नहीं धो पाएगी।


