दो बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे है, फिल्म नवाबज़ादे के प्रोड्यूसर मयूर के बरोट
दो बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे है, फिल्म नवाबज़ादे के प्रोड्यूसर मयूर के बरोट
मुंबई, 30 जुलाई 2019. फिल्म नवाबजादे के प्रोड्यूसर मयूर के बरोट (Nawabzaade producer Mayur K Barot ) दो बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिनमें से एक मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म (multi starrer Comedy film) है और दूसरी फिल्म स्पोर्ट्स बायोपिक (sports biopic) है।
मयूर के बरोट एक भारतीय फिल्म निर्माता हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के निदेशक अनीज बज़्मी के साथ बहुत समय तक काम किया है, और उन्होंने सफल हिंदी थिएटर नाटक चाणक्य को प्रोड्यूस भी किया है।
मयूर एक इवेंट के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे, जहां उन्होंने दो बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाले अपने प्रोडक्शन हाउस के बारे में जानकारी भी दी, जिनमें से एक मल्टी-स्टारर कॉमेडी फिल्म है, जिसकी शूटिंग लंदन में होने वाली है, और दूसरी स्पोर्ट्स बायोपिक है।
प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए मयूर ने कहा,
“कॉमेडी सदाबहार है, और फिल्म कथावस्तु मेरे दिल के बहुत करीब है। मैं फैमिली ऑडियंस के लिए एक फिल्म बना रहा हूँ, और यह मनोरंजन से भरपूर एक धमाल स्क्रिप्ट है।"
स्पोर्ट्स बायोपिक के बारे में बात करते हुए मयूर ने कहा,
"मैं स्पोर्ट्सपर्सन के स्ट्रगल, इंस्पायरेशन और अचीवमेंट्स को बड़े पर्दे पर लाना चाहता हूं। मैं फिल्म की स्क्रिप्ट पर बहुत लंबे समय से काम कर रहा हूं।"
फिल्म नवाबज़ादे में राघव जुयाल, पुनीत पाठक और धर्मेश येल्डे मेन लीड में थे, इनके साथ ही वरुण धवन और श्रद्धा कपूर भी केमीओ में नज़र थे।
Nawabzaade, Producer Mayur K Barot Switched Gears To Two Massive Projects