धन और धमकी की राजनीति को करारी शिकस्त दें
धन और धमकी की राजनीति को करारी शिकस्त दें
एफवाईयूपी धोखा है धक्का मारो मौका है।
एसवाईएस
(सोशलिस्ट युवजन सभा)
दिल्ली विश्वविद्यालय
शिक्षा पर नवउदारवादी हमले के खिलाफ एक निर्णायक आवाज
परिवर्तनकारी एवं रचनात्मक छात्र राजनीति के लिये एसवाईएस की टीम को चुनिये।
’’जब विद्यार्थी राजनीति नहीं करते तब वे सरकारी राजनीति को चलने देते हैं और इस तरह परोक्ष में राजनीति करते हैं।’’
- डॉ. राममनोहर लोहिया
’’वे (विद्यार्थी) पढ़ें। जरूर पढ़ें। साथ ही पॉलिटिक्स का भी ज्ञान हासिल करें और जब जरूरत हो तो मैदान में कूद पड़ें और अपने जीवन इसी काम में लगा दें।’’
- भगत सिंह
धन और धमकी की राजनीति को करारी शिकस्त दें।
आपके कैरियर से खिलवाड़ करने वाले चार साला बीए प्रोग्राम (एफवाईयूपी) के खिलाफ वोट दें।
डूसू चुनाव में एसवाईएस की 12 सूत्री मांगें :
1.चार साला बीए प्रोग्राम (एफवाईयूपी) को तुरंत रद्द कर पहले की तीन साला स्नातक व्यवस्था लागू की जाये।
2.उत्तरपुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की फीस पहले की तरह 100 रुपया रखी जाये और पुनर्मूल्यांकन की सुविधा बंद न की जाये।
3.सभी कॉलिजों में सांध्य कक्षाएं शुरु की जायें। उत्तरी परिसर में बाहरी निजी वाहनों पर रोक लगाई जाये। पूर्वी एवं पश्चिमी कैम्पस जल्द से जल्द खोले जायें।
4.दक्षिण परिसर में सामाजशास्त्र, मानविकी एवं कॉमर्स की स्नातकोत्तर एवं एमफिल कक्षाएं पहले की तरह शुरू की जायें। एमए और एमफिल की सीटें ब़ाई जायें।
5.अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्रों की सभी सीटें समय से भरी जायें और दाखिला प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जाये।
6.सभी इच्छुक छात्राओं और छात्रों के लिये छात्रावास की व्यवस्था की जाये।
7.कॉलिज और विश्वविद्यालय परिसर में छात्राओं की सम्पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की जाये।
8.विश्वविद्यालय प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि देश के किसी भी हिस्से से आने वाले छात्रों के साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार एवं भेदभाव न हो। किराए पर रहने वाले उत्तर पूर्व के छात्रों की परेशानियां दूर करने के लिये विशेष उपाय किये जायें।ं
9.सेमेस्टर सिस्टम के अर्न्तगत पॄाई के लिये छात्रशिक्षक अनुपात के हिसाब से अतिरिक्त सैक्शन शुरू किये जायें।
10.कॉलिजों, और उत्तर व दक्षिण परिसर के लिये यूस्पेशल बस सेवा की समुचित व्यवस्था की जाये। डीटीसी पास सभी बसों में मान्य हों और छात्रों के लिये रियायती दर पर मैट्रो कार्ड बनाये जायें।
11.हिन्दी माध्यम के छात्रों के लिये अध्यापन एवं पाठ्य सामग्री की समुचित व्यवस्था हो।
12.परिसर में प्राईवेट सिक्योरिटी और पुलिस की मौजूदगी अध्ययन अध्यापन के माहौल को नकारात्मक रूप से प्रभावित करते हैं। लिहाजा, कॉलेजों और विश्वविद्यालय में प्राईवेट सिक्योरिटी की व्यवस्था बंद की जाये और उसकी जगह पहले की तरह विश्वविद्यालय के चौकीदार बहाल किये जायें।
एसवाईएस के उम्मीदवार
अध्यक्ष : निखिल पांडे (हिंदी विभाग, शिवाजी कॉलिज) बैलट नं. 10
सचिव : विष्णु (हिंदी विभाग, एआरएसडी कॉलिज) बैलट नं. 17
संयुक्त सचिव : विवेक कुमार जायसवाल (लॉ सेंटर 1) बैलट नं. 10
सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं
मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए।
एफवाईयूपी धोखा है धक्का मारो मौका है।
राकेश कुमार दूबे (संयोजक) द्वारा जारी (मोबाइल : 9871111378)


