निर्वाचन आयोग में कल विपक्षी दल करेंगे मतपत्र से चुनाव की मांग
निर्वाचन आयोग में कल विपक्षी दल करेंगे मतपत्र से चुनाव की मांग

Election Commission of India. (Facebook/@ECI)
निर्वाचन आयोग में कल विपक्षी दल करेंगे मतपत्र से चुनाव की मांग
In the Election Commission tomorrow, opposition parties will demand elections from ballot.
नई दिल्ली, 26 अगस्त। विपक्षी दलों और निर्वाचन आयोग के बीच कल 27 अगस्त को प्रस्तावित बैठक में अधिकतर विपक्षी दल आगामी चुनावों में मतपत्र से चुनाव की मांग करेंगे।
निर्वाचन आयोग ने सोमवार को सात राष्ट्रीय और 51 राज्य स्तरीय पार्टियों को चुनाव संबंधी मुद्दों पर चर्चा के लिए आयोजित बैठक में आमंत्रित किया है। इसमें मतदाता सूची, राजनीतिक दलों का खर्च और वार्षिक अंकेक्षित रिपोर्ट समय पर दाखिल करने सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।
राजग के घटक दल शिवसेना सहित 17 प्रमुख राजनीतिक दलों ने मतपत्र के जरिये चुनाव कराने पर जोर दिया है।
मतपत्र के जरिये चुनाव कराने की मांग करने वालों में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, बसपा, जद(एस), तेलुगू देशम पार्टी, राकांपा, सपा, माकपा, राजद, द्रमुक, भाकपा, वाईएसआर कांग्रेस, केरल कांग्रेस मणि और एआईयूडीएफ शामिल हैं।


