न्यायपालिका : ये खंभा भी गया तो समझिये संविधान बस एक 450 ग्राम के कागजों का पुलिंदा भर रह जायेगा
न्यायपालिका : ये खंभा भी गया तो समझिये संविधान बस एक 450 ग्राम के कागजों का पुलिंदा भर रह जायेगा

The Supreme Court of India. (File Photo: IANS)
समय निकालकर इसे सुनिये ।
यह असाधारण संकट की पदचाप है । अब तक, थोड़ी बहुत विश्वसनीय बची, न्यायपालिका के पराभव की भूमिका है ।
● एक चीफ जस्टिस अपने ही जज के एक आदेश कि "मामला बहुत गम्भीर है । इस की सुनवाई के लिए 5 वरिष्ठ जजों की संविधानपीठ गठित की जानी चाहिये ।" से इतना क्यों घबरा जाता है कि आननफानन में 4 जूनियर जजों के साथ खण्डपीठ में बैठकर अपने ही जज के आदेश को रद्द कर देता है । कहता है कि हम ही सुनूँगा ।
● जबकि मसला खुद उन्हीं दीपक मिश्रा को दिये जाने के नाम पर इकट्ठा किये गये 2 करोड़ रूपये पुलिस द्वारा जब्त किये जाने और एक रिटायर्ड हाइकोर्ट जज सहित दो दलालों की गिरफ्तारी से जुड़ा था ।
● इतनी क्या हड़बड़ी थी कि सीजेआई दीपक मिश्रा को उन्होंने अदालत में ही अपने प्रति वफादारी की सौगंध उठाने वाले सरकारी वकील और "सरकारी" वकील जुटा रखे थे ।
● ये खंभा भी गया तो समझिये संविधान बस एक 450 ग्राम के कागजों का पुलिंदा भर रह जायेगा ।
इसे सुनिये, सुनाइये और आवाज उठाइये ।
बादल सरोज की एफबी टाइमलाइन से साभार


