न्यूलैंड्स वनडे : दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान से 3-2 से झटकी सीरीज
न्यूलैंड्स वनडे : दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान से 3-2 से झटकी सीरीज
न्यूलैंड्स (दक्षिण अफ्रीका) Newlands (South Africa), 30 जनवरी। क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) (83), कप्तान फॉफ डु प्लेसिस (Fouf du Plessis) (नाबाद 50) और रासी वान डेर डसेन (Rasi van der Dansen) (नाबाद 50) के अर्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने बुधवार को खेले गए पांचवें और आखिरी वनडे मैच (ODI) में पाकिस्तान (Pakistan) को सात विकेट पर हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा वनडे मैच पांच विकेट से और तीसरा वनडे डकवर्थ लुइस नियम के तहत 13 रन से जीता था। वहीं, पाकिस्तान ने पहला वनडे पांच विकेट से और चौथ वनडे आठ विकेट से जीता था।
Newlands ODI: South Africa win series 3-2 from Pakistan
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसला किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 240 रन का स्कोर बनाया, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 40 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
दक्षिण अफ्रीका के लिए डी कॉक ने 58 गेंदों पर 11 चौके और तीन छक्के जबकि डु प्लेसिस ने 72 गेंदों पर तीन चौके लगाए। डसेन ने 61 गेंदों की नाबाद पारी में तीन छक्के जड़े।
अपना 101वां वनडे खेलने वाले डी कॉक का यह 18वां और कप्तान डु प्लेसिस का यह 31वां अर्धशतक है। वहीं, पांचवां वनडे मैच खेलने वाले डसेन का सीरीज में यह तीसरा अर्धशतक है।
इसके अलावा रीजा हेंड्रिक्स ने 34 और हाशिम अमला ने 14 रन बनाए। डु प्लेसिस और डसेन ने चौथे विकेट के लिए 95 रन की अविजित साझेदारी की।
पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर, उस्मान खान और शाहीन अफरीदी ने एक-एक विकेट चटकाए।
इससे पहले, पाकिस्तान ने फखर जमान (70) और इमाद वसीम (नाबाद 47) के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 240 रन का स्कोर बनाया।
उनके अलावा कप्तान शोएब मलिक ने 31, बाबर आजम ने 24 और शादाब खान ने 19 रन का योगदान दिया।
दक्षिण अफ्रीका के लिए ड्वैन प्रिटोरियस और एंडिले फेहलुकवायो ने दो-दो जबकि डेल स्टेन, कगिसो रबादा और विलेम मुल्डर को एक-एक विकेट मिले।
South Africa win by seven wickets with ten overs to spare and take the series 3-2!
Quinton de Kock was in sublime touch, scoring 83 off 58 balls. pic.twitter.com/7yl0u8SYcE
— ICC (@ICC) January 30, 2019
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें


