न मानीं प्रियंका, फिर किया योगी सरकार पर हमला
न मानीं प्रियंका, फिर किया योगी सरकार पर हमला
नई दिल्ली, 03 जुलाई 2019. कांग्रेस की पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर राज्य की योगी सरकार पर फिर प्रहार किया और सवाल किया कि आखिर अपराध रोकने में वहां का प्रशासन असफल क्यों हो रहा है।
श्रीमती गांधी ने ट्वीट किया
"उप्र सरकार के नेता प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध पर मेरे ट्वीट का कुछ भी झूठ-मूठ जवाब दे दें, मगर पुरानी कहावत है -हाथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े लिखे को फ़ारसी क्या। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के कारनामे चरम पर हैं और जनता पूछ रही है कि ऐसा क्यों?
इसके साथ ही श्रीमती गांधी ने एक खबर पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि राज्य के मुजफ्फरनगर में दरोगा को गोली मारकर बदमाश पेशी पर लाये गये एक कुख्यात अपराधी को छुड़ाकर फरार हो गए।
- अल्लाह बख़्श: एक भूला हुआ धर्मनिरपेक्ष शहीद
- युद्ध बनाम आतंकवाद: कैसे हथियारों का कारोबार तय करता है वैश्विक राजनीति का रुख?
- 'बंदरों की लड़ाई' और मदारी की हँसी: भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर न्यायमूर्ति काटजू की चेतावनी
- विक्रम मिस्री भी कम 'गुनाहगार' नहीं ! मतलब कि देश महान हो गया
- सूरजगढ़ खनन और आदिवासी विस्थापन: विकास की आड़ में आदिवासी अधिकारों का दमन


