पटना में विपक्ष का जमावड़ा : राहुल मचाएंगे धमाल
आपकी नज़र | Videos | समाचार 23 जून को पटना में विपक्षी दलों का संगम हो रहा है। दूसरी तरफ मणिपुर हिंसा के लगातार 45 दिन जारी रहने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका यात्रा पर जा रहे हैं। इसी को केंद्र में रखते हुए कल डीबी लाइव पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया
Opposition gathering in Patna: Rahul will rock
कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जन्मदिन था और 23 जून को पटना में विपक्षी दलों का संगम हो रहा है। दूसरी तरफ मणिपुर हिंसा के लगातार 45 दिन जारी रहने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका यात्रा पर जा रहे हैं। इसी को केंद्र में रखते हुए कल डीबी लाइव पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया और वर्तमान हालात की समीक्षा की गई।
परिचर्चा का संचालन कर रहे हैं देशबन्धु डीबी लाइव के प्रधान संपादक राजीव रंजन श्रीवास्तव। परिचर्चा में भाग ले रहे हैं अवकाश प्राप्त आईपीएस विजय शंकर सिंह, राजनीतिक विश्लेषक प्रोफेसर अखिल स्वामी, वरिष्ठ पत्रकार शकील अख्तर, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश टंडन, वरिष्ठ पत्रकार डॉ प्रकाश हिन्दुस्तानी और अमलेन्दु उपाध्याय। परिचर्चा पूरी सुनिएगा। इसको शेयर भी करिएगा और चैनल को सब्सक्राइब भी करिएगा। तो आइए सुनते हैं परिचर्चा के प्रमुख अंश साभार


