भारत-अमेरिका परमाणु करार पर सवाल
अमेरिकी कम्पनियों से मिलेगी काफी मंहगी बिजली
नई दिल्ली/लखनऊ। परमाणु जवाबदेही मुद्दे पर अमेरिकी कम्पनियों को राहत देने की खबरों पर बिजली इन्जीनियरों ने केन्द्र सरकार से पुनर्विचार करने की मांग करते हुए कहा है कि परमाणु बिजली उत्पादन के लिए अमेरिकी कम्पनियों से काफी मंहगे रियेक्टर खरीदना किसी भी प्रकार जनहित में नहीं है, क्योंकि इससे काफी मंहगी बिजली मिलेगी।
आल इण्डिया पावर इन्जीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेन्द्र दुबे और उप्रराविप अभियन्ता संघ के महासचिव डी सी दीक्षित ने एक बयान में कहा कि अमेरिका की जनरल इलेक्ट्रिक और वेस्टिंग हाउस कम्पनियां भारत के परमाणु दायित्व कानून की धारा 17 में बदलाव के लिए विगत सात साल से प्रयत्नशील थीं। धारा 17 के अनुसार रियेक्टरों में खराबी अथवा दुर्घटना के कारण होने वाली क्षति की सारी जिम्मेदारी सप्लायर कम्पनियों की होगी। अब कम्पनियों को इस दायित्व से मुक्त कर दिया जायेगा और यह जिम्मेदारी भारत सरकार व भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कम्पनियाँ उठायेंगी।
अभियन्ता पदाधिकारियों ने कहा कि इससे अमेरिकी कम्पनियों से परमाणु बिजली घरों को रियेक्टर मिलने का रास्ता साफ हो जायेगा किन्तु भारत व अन्य देशों की तुलना में अमेरिकी कम्पनियों के रियेक्टर काफी मंहगे होने के कारण इनसे काफी मंहगी बिजली मिलेगी। ध्यान रहे कि अमेरिका भी जनरल इलेक्ट्रिक और वेस्टिंग हाउस कम्पनियों के रियेक्टरों पर एक मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए 25 से 30 करोड़ रूपये का खर्च जायेगा जो भारत व कुछ अन्य देशों के 7 करोड़ रूपये प्रति मेगावाट की तुलना में चार गुना ज्यादा है। अतः केन्द्र सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि इतनी मंहगी बिजली का खरीददार कौन होगा और क्या मंहगी बिजली का बोझ टैरिफ बढ़ाकर अन्ततः आम जनता पर नहीं डाला जायेगा? वेस्टिंग हाउस कम्पनी गुजरात के मिठीवर्दी में 1000-1000 मेगवाट के 6 रियेक्टर और जनरल इलेक्ट्रिक कम्पनी आन्ध्रप्रदेश में इतनी