इटावा/लखनऊ। प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह और काँग्रेस पर निशाना साधते हुये समाजवादी पार्टी(सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमन्त्री बहुत परेशान हैं इसलिये वह काम नहीं कर पा रहे हैं।

इटावा में चल रहे सैफई महोत्सव में शिरकत करने गये मुलायम ने मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री बहुत परेशान हैं इसीलिये काम नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री को पिछले कुछ समय में उनके ही दल यानी काँग्रेस के लोगों ने बहुत बेइज्जत किया है। वह अपने दल के लोगों से परेशान हैं।

मुलायम ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री के खिलाफ कहना तो बहुत कुछ चाहता हूँ लेकिन बोलूँगा नहीं।" उन्होंने आज दिल्ली में आयोजित हुई प्रधानमंत्री की प्रेस वार्ता बहुत ही निराशाजनक बताया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुये मुलायम ने कहा कि मोदी-वोदी यहाँ (उत्तर प्रदेश) चलने वाले नहीं हैं।

इस दौरान उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे लोकसभा चुनाव में सपा का उसी तरह साथ दें जैसे बीते विधानसभा चुनाव में दिया था।