पहला विश्व हिंदी सम्मेलन नागपुर (!) में जनवरी 1975 में हुआ था
पहला विश्व हिंदी सम्मेलन नागपुर (!) में जनवरी 1975 में हुआ था
भोपाल में विश्व हिंदी सम्मेलन चल रहा है.
पहला सम्मेलन नागपुर में जनवरी 1975 में हुआ था.
उस अवसर पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय साहित्य सभा का एक प्रतिनिधिमंडल वहां गया था और उसके सदस्यों ने सम्मेलन का विरोध किया था.
बाद में साहित्य सभा की साइक्लोस्टाइल्ड पत्रिका 'प्रयास' के प्रवेशांक में इससे संबंधित दस्तावेज़ प्रकाशित किये गए थे.
वे दस्तावेज़ यहां पोस्ट कर रहा हूँ ताकि सनद रहे.
कुलदीप कुमार
वरिष्ठपत्रकार कुलदीप कुमार की फेसबुक टाइमलाइन से साभार
Next Story


