पहले के पीएम बात करते थे किसानों से, अब अब वाले नहीं करते, इन्हें बच्चे खिलाने से फुर्सत नहीं - टिकैत
पहले के पीएम बात करते थे किसानों से, अब अब वाले नहीं करते, इन्हें बच्चे खिलाने से फुर्सत नहीं - टिकैत
नई दिल्ली, 28 जून 2021, भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा है कि पहले के प्रधानमंत्री किसानों से बात करते थे, अब वाले नहीं करते, उन्हें बच्चे खिलाने से ही फुर्सत नहीं है।
श्री टिकैत ने यह भी कहा कि किसानों का इलाज संसद में होगा, जबकि सरकार का इलाज गांवों में किया जाएगा।
निजी समाचार चैनल News 24 पर एक डिबेट के दौरान बातचीत के दौरान टिकैत ने ये बातें कहीं।
दरअसल, ऐंकर मानक गुप्ता ने उनसे पूछा था, कि प्रधानमंत्री पर आपको
प्रधानमंत्री ने 7 सालों से किसानों से बात नहीं की : @RakeshTikaitBKU @manakgupta #FarmersProtest pic.twitter.com/eZz7hTaX1U
— News24 (@news24tvchannel) June 26, 2021
भरोसा नहीं है क्या? पहले तो आपको यकीन था। बात कर लीजिए न सीधे पीएम से। कहिए, मिल लें।
इस पर भाकियू नेता का जवाब आया- कौन बात करता है? किसानों से इन्होंने (पीएम मोदी) सात साल से बात नहीं की। पहले वाले तो बात करते थे, पर अब के प्रधानमंत्री बात नहीं करते। इन्हें तो बालक (बच्चे) खिलाने से फुर्सत हो जाए तो बात करें। प्रधानमंत्री ने 7 सालों से किसानों से बात नहीं की : यूपी के चुनाव में क्या होने जा रहा है? टिकैत इस प्रश्न पर बोले - गांव के लोग जब बीजेपी वालों को वोट नहीं दे रहे, तब हम क्या कर सकते हैं। वे तो यही कह रहे हैं। बीजेपी हारेगी वहां से। सूबे में भगवा दल 100 से 125 सीट हासिल कर सकता है।
कश्मीर मुद्दे पर भी बोले टिकैत
कश्मीर के मुद्दे पर भाकियू प्रवक्ता ने कहा कि 370 का मामला यह था, हम कश्मीर गए थे। वहां के किसानों ने हमें बताया कि अनुच्छेद 370 के प्रावधान खत्म किए जाने के बाद उन्हें नुकसान होगा। उनका पैकेज खत्म हो गया। बिजली पहले सस्ती मिलती थी। हिल अलाउंस न काटो। पैकेज वहां के रहने चाहिए, जिससे किसानों को लाभ मिलता रहे। सरहदी सीमाओं पर बहुत किसानों की जमीन बर्बाद होती है। गोलीबारी के दौरान पशु, मकानों और लोगों को दिक्कत होती है। फौज आगे बढ़ती है, तो वे किसान बहुत मदद करते हैं। उन्हें भी किसान सैनिक का दर्जा दे दो। ये सब हमने कहा था।
टिकैत, के मुताबिक उनके पास अलग प्रस्ताव हैं। वे उसे लेकर आएंगे।
उन्होंने कहा कि एक तो हमने किसानों का अस्पताल तलाश लिया है। हमारा इलाज संसद में होगा, बड़ा अस्पताल है। वहीं कानून बन रहे हैं तो वहीं किसान का ठीक इलाज होगा। एक और ढूंढ लिया है। सरकार का इलाज गांव में होगा। सरकार को दिमागी बुखार है, जिसे हम ठीक करेंगे। तीन साल लगेंगे। दवाई देंगे, पर यह ठीक हो जाएगा। देसी इलाज से काम करना पड़ेगा। धीमे-धीमे ही काम चलेगा।
टिकैत ने आरोप लगाया कि सरकार बात ही नहीं करना चाहती। कश्मीरी लोगों से बात करती है, पर हमसे नहीं वार्ता करती। चैनल के लोग करा दें बातचीत।
null
इस सरकार को दिमागी बुखार है, इन्हें दवाई देकर 3 साल में ठीक कर देंगे : @RakeshTikaitBKU @manakgupta #FarmersProtest pic.twitter.com/ln1zzrQLBE
— News24 (@news24tvchannel) June 26, 2021


