मणिरत्नम निर्देशित 'पोन्नियिन सेलवन' का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन

मुंबई, 3 अक्टूबर 2022 (न्यूज़ हेल्पलाइन) - मणिरत्नम निर्देशित 'पोन्नियिन सेलवन' ने बॉक्स ऑफिस पर पहलेवीकेंड में शानदार प्रदर्शन किया है. फिल्म ने अब तक लगभग 230 करोड़ रुपए की कमाई की है.

PS-1 total collection worldwide

'पोन्नियिन सेलवन 1' को देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने अपनेपहले वीकेंड में करीब 230 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है.

PS-1 box office collection Hindi

फिल्म ने रिलीज के पहले दिन कुल 80 करोड़ रुपए की कमाई की थी और दूसरे थोड़ी गिरावट के साथ फिल्म ने 70 करोड़ रुपए की कमाई की. वहीं तीसरे दिन फिल्म ने करीब 80 करोड़ रुपए की कमाई की है.

फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे विश्व स्तर पर तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ औरमलयालम में रिलीज़ किया गया है.

फिल्म में विक्रम, जयम रवि, कार्थी, तृषा और ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. फिल्म का संगीत एआर रहमान ने दिया है.

फिल्म की कहानी चोल राजवंश के इर्द-गिर्द घूमती है और कैसे राजा अरुणमोझी वर्मन राजा राजा चोझन बनते हैं.

फिल्म को दो भागों में लिया जा रहा है और निर्देशक मणिरत्नम ने कथित तौर पर पुष्टि की है कि फिल्म का दूसराभाग 9 महीनों में रिलीज़ किया जाएगा.

PS-1 crosses 230 crore mark in first week