पिछली बार मोदी का कुर्ता फाड़ा, इस बार किसका कुर्ता फाड़ेगे भाजपाई, भाजपा पर्यवेक्षक को कांग्रेस की सरकार देगी सुरक्षा

पिछली बार मोदी का कुर्ता फाड़ने के बाद भाजपा में विपक्ष का नेता चयन इस बार किसका कुर्ता फाड़ेगे भाजपाई

विपक्ष के नेता बने मोदी के साथ हुई हिंसक झड़प की घटना भयभीत भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षक बनने से घबरा रहे है

भाजपा में विपक्ष का नेता बनने फिर सिर फुटव्वल की नौबत

भाजपा पर्यवेक्षक को कांग्रेस की सरकार देगी सुरक्षा

रायपुर/21 दिसंबर 2018। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा में नेता प्रतिपक्ष बनने में मची दौड़ पर चुटकी लेते हुए कहा है कि पिछली बार तो भाजपाईयों ने विपक्ष का नेता चुनने आये पर्यवेक्षक मोदी का कुर्ता तक फाड़ डाला था। एक विशेष गुट के समर्थकों के गुंडागर्दी से भयभीत मोदी को टेबल के नीचे छुपकर अपनी जान बचानी पड़ी थी। पुलिस के साये में विपक्ष का नेता का चयन हुआ था। अभी स्थिति पहले से ज्यादा गंभीर है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा भाजपा में विपक्ष का नेता बनने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, ननकी राम कंवर, बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, नारायण चंदेल नेता जोर आजमाइश कर रहे है। एक दूसरे को नीचा दिखाने भाजपा की हार के लिये एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और खुद को तो भीतरघाती ठहरा रहे हैं। एक दूसरे के साथ घात-प्रतिघात कर रहे हैं। भाजपा में सिर फुटव्वल की स्थिति को देखकर विपक्ष का नेता चुनने भाजपा का कोई केन्द्रीय नेता पर्यवेक्षक बनने तैयार नहीं है।

श्री ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के नेता चुनने आये मोदी के साथ हुई हिंसा के कारण भाजपा के केन्द्रीय नेता छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षक बनने से भयभीत है। कहीं इस बार उनका कुर्ता फट न जाये। 15 साल सत्ता के बाद भाजपा में प्रतिपक्ष का नेता बनने कई कद्दावर नेता लगे हैं जिनके सैकड़ों समर्थक हैं, जो कभी भी अपने नेता के प्रति निष्ठा व्यक्त करने हिंसक प्रदर्शन कर सकते हैं। ऐसे समय मे छत्तीसगढ़ की शांत धरा में अप्रिय घटना ना हो, इसकी जिम्मेदारी कांग्रेस सरकार पर है और सरकार छत्तीसगढ़ की शांति को भंग नहीं होने देगी।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि भाजपा नेता प्रतिपक्ष चयन करें लेकिन उनके नेताओं के बीच हिंसक झड़प ना हो इस बात का ध्यान रखें। भूपेश बघेल की सरकार विपक्ष का नेता चुनने के लिये आने वाले भाजपा के पर्यवेक्षक को सुरक्षा मुहैया करायेगी।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें