पीसी पोर्टफोलियो में डेल ने लांच किए 12 नए उत्पाद
पीसी पोर्टफोलियो में डेल ने लांच किए 12 नए उत्पाद
नई दिल्ली, 24 सितम्बर। डेल टेक्नोलॉजीज (Dell Technologies) ने दिवाली उत्सव से पहले आज 12 नए उत्पादों के साथ अपना सबसे बड़ा उपभोक्ता और गेमिंग पीसी पोर्टफोलियो लांच किया। नए पोर्टफोलियों में एक्सपीएस, इंसपायरोन, एलियनवेयर और डेल जी सीरीज के नोटबुक्स और ऑल-इन-वन्स (एआईओज) (XPS, Inspiron, Alienware and Dell G Series notebooks and all-in-ones -AIOs)) शामिल हैं।
डेल टेक्नॉलजीज इंडिया (Dell Technologies India) के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (उपभोक्ता और छोटे कारोबार) राजकुमार ऋषि ने कहा, "त्योहार आने ही वाले हैं और यह व्यापक कंज्यूमर और गेमिंग पोर्टफोलियो पेश करने का सबसे सही वक्त है।"
डेल टेक्नॉलजीज इंडिया के निदेशक (प्रोडक्ट मार्केटिंग, उपभोक्ता और छोटे कारोबार) आनंद सुब्रमण्यम ने कहा,
"पीसी प्रौद्योगिकी का विशेषज्ञ होने के नाते ऐसे नवाचार को पेश करना प्रसन्नता की बात है, जो उपभोक्ताओं के जीवन पर परिवर्तनकारी प्रभाव डाल सकते हैं, चाहे वह उसे सरल बनाना हो, अधिक उत्पादक बनाना हो, या अधिक आनंददायक बनाना हो।"
सुब्रमण्यम ने कहा,
"इसका एक उदाहरण इंसपायरोन 14 7490 है, जिसका वजन महज एक किलो है और लिड-ओपन सेंसर प्रौद्योगिकी से लैस है, जिससे यह हमेशा ऑन रहता है।"
अन्य उत्पादों में एक्सपीएस 13 (7390), एक्सपीएस 15 (7590), इंसपायरोन 7000 2 इन 1(7391), इंसपायरोन 14 7000 (7490) शामिल हैं।