पैंथर्स छात्रसंघ 17 अक्टूबर को छात्र शहीदी दिवस मनाएगी

नेशनल पैंथर्स छात्रसंघ (एनपीएसयू) कल 17 अक्टूबर, 2018 को 1966 में शहीद हुए चार छात्रों की याद में 52वां छात्र शहीदी दिवस जम्मू के जीजीएम साइंस कालेज में मनाएगी, जहां छात्रों की याद में स्मृति स्थल है।

ज्ञातव्य है कि तीन छात्र, ब्रजमोहन शर्मा, सुभाष चन्द्र और गुलशन हांडा पुलिस फायरिंग में सांइस कालेज के प्रागंण में 17 अक्टूबर, 1966 शहीद हुए थे, जबकि एक अन्य छात्र स. गुरचरणसिंह (पिस्सू) 18 अक्टूबर, 1966 को सिटी चैक जम्मू में शहीद हुआ था।

एनपीएसयू ने इन शहीद छात्रों की याद में स्मृति स्थल पर सुबह 11 बजे आयोजित की जा रही बैठक में सभी छात्रों से शामिल होने की अपील की है। उस समय के छात्र नेता और इस समय जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के संस्थापक प्रो. भीमसिंह भी इस अवसर पर इन छात्र शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें