बभनी ब्लाक में बीमारी से मर रहे बच्चों के परिवारजनों से मिले अखिलेन्द्र

जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

सोनभद्र, 5 नवम्बर 2017, स्वराज अभियान की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य अखिलेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में स्वराज अभियान और मजदूर किसान मंच की जांच टीम ने बभनी ब्लाक के विभिन्न गांवों का दौरा किया। टीम ने बभनी ब्लाक के सतवहनी और बरवाटोला गांवों में ग्रामीणों से मुलाकात की जहां पिछले एक सप्ताह में बच्चों की मौतें हुई है। इस दौरे के बाद आए तथ्यों के आधार पर आज जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री में पत्र भेजकर बभनी ब्लाक में बीमारी से पीड़ित लोगों को तत्काल मेडिकल सुविधाएं देने की मांग की गयी।

पत्र में बताया गया कि बभनी ब्लाक के ग्राम सतवहनी में दिनांक 31 अक्टूबर को डेढ़ वर्ष के बच्चे प्रभु पुत्र धनेश्वर गोंड और रूपा कुमारी पुत्री पन्नालाल उम्र 6 वर्ष की 1 नवम्बर को और बरवाटोला ग्राम पंचायत की अमृता कुमारी पुत्री मेरशाह गोंड उम्र 3 वर्ष, सविता कुमारी पुत्री जय प्रकाश उम्र 14 माह की दिनांक 3 नवम्बर और राम सुदंर पुत्र छत्रधारी उम्र 12 साल की 1 नवम्बर को बीमारी से मौतें हुई थी।

जांच टीम ने देखा कि सोनभद्र जनपद में बारिश न होने से फसलों का नुकसान हुआ है जिससे बभनी ब्लाक में तो खाद्य संकट आ गया है और पहले से ही कुपोषण के शिकार ग्रामीणों के जीवन में सूखे की हालत ने संकट को और भी बढ़ा दिया है।

जांच टीम ने ग्राम सतवहनी के टोला अधौरा में मृत हुए बच्चे प्रभु के परिवार से मुलाकात कर देखा कि उसकी मां भी बीमारी का शिकार थी उसे मलेरिया टाइफाइड था उसके प्रदूषित दूध को पीने से हुए संक्रमण के कारण ही बच्चें की मृत्यु हुई है। वह अभी भी बीमार चल रही है और उसके इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है। पूछने पर उसके परिवार वालों ने बताया कि बभनी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र पर इसलिए जाना नहीं चाहते क्योंकि जो भी बीमारी की हालत में वहां जाते हैं वहां डाक्टर पूरा ईलाज करने की जगह मरीज को थोड़ी बहुत दवा देकर राबटर््सगंज जिला अस्पताल रेफर कर देते है और राबर्ट्सगंज जाने के लिए बुलाने पर एम्बुलेंस भी उपलब्ध नहीं होता है। वह नियति पर सब छोड़कर घर बैठ गए हैं। आज भी वह महिला दवा के अभाव में बीमार है। कनवां टोला की सविता कुमारी को बभनी अस्पताल से म्योरपुर स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया जहां से उसे जिला अस्पताल राबर्ट्सगंज रेफर किया गया था पर एम्बुलेंस न मिलने के कारण उसे परिवारवाले घर ले आए जहां उसकी मौत हो गयी। रामसुदंर, अमृता कुमारी और रूपा कुमारी की भी एम्बुलेंस के अभाव में मौत हो गयी। उपरोक्त तथ्यों से स्वतः स्पष्ट है कि आदिवासी गरीबों की जो मौतें हो रही हैं वह इलाज के अभाव में हो रही हैं न कि स्वच्छता अभाव और झाड़ फूंक से इलाज कराने की वजह से। इसलिए इसको कारण बताते हुए सीएमओं की जांच रिपोर्ट की बयानबाजी की पूरी तौर पर असत्य है और गैरजिम्मेदाराना है, यह बंद होनी चाहिए।

पत्र में मांग की गयी कि ग्रामीण क्षेत्रों में और अधिक मौतें ग्रामीणों की न हो इसलिए जरूरी है कि बभनी और म्योरपुर के चिकित्सा केन्द्रों को इस तरह से व्यवस्थित किया जाए कि लोगों को राबटर््सगज जिला अस्पताल जाने की जरूरत ही न रहे और मलेरिया, टाइफाइड कोई ऐसी बीमारी भी नहीं है कि उसके लिए मरीजों को राबर्ट्सगंज भेजा जाए। जो सुविधाएं जिला अस्पताल राबर्ट्सगंज में मिलती है उन सुविधाओं को म्योरपुर और बभनी के अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाना चाहिए। साथ ही हम यह भी मांग करते है कि चूंकि आदिवासी ग्रामसभाओं का क्षेत्रफल बड़ा है ग्रामीण वहां विषम स्थितियों में रहते हंै इसलिए हर ग्रामसभा में या दो ग्रामसभाओं को एक ईकाइ मानकर उन्हें चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जाए जिन्हें डाक्टर सीधे तौर पर देखें।