प्रिय संघियों तुमने स्वतंत्रता दिवस में हिस्सा नहीं लिया लेकिन सरकार में आने के बाद तो टुच्चापन छोड़ दो
प्रिय संघियों तुमने स्वतंत्रता दिवस में हिस्सा नहीं लिया लेकिन सरकार में आने के बाद तो टुच्चापन छोड़ दो
भारत छोड़ो आन्दोलन की 75 वी वर्षगाँठ और संघी मानसिकता
भारत छोड़ो आन्दोलन की 75 वीं वर्षगाँठ मनाने के लिए मध्यप्रदेश शासन ने सभी अखबारों में आधे पेज का बहुरंगी विज्ञापन छपवाया है।
इस विज्ञापन में सिर्फ दो फोटो छपे है एक प्रधानमन्त्री का और दूसरा मुख्यमंत्री का। महात्मा गांधी का ना फोटो छपा है और ना पूरे विज्ञापन में उनका कहीं ज़िक्र किया गया है। विज्ञापन के दाहिने तरफ ऊपर की और कोने में दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी का लोगो है जिसमें उनकी बहुत छोटी सी फोटो है।
प्रिय संघी भाइयों आप लोगों ने भारत के महान स्वतंत्रता दिवस में हिस्सा नहीं लिया और भारत छोड़ो आन्दोलन का विरोध किया थाl अब गांधी जी का नाम विलोपित कर इस एतिहासिक आन्दोलन की विरासत पर भी कब्ज़ा जमाने का प्रयास किया जा रहा है। इतना अनर्थ तो मत करो।
अगर तुम्हारे हीरो दीनदयाल उपाध्याय जी और गुरूजी ने आज़ादी के आन्दोलन में भाग लिया हो, जेल की यातना सही हो, किसी अंग्रेज को पत्थर मारा हो तो जनता को बताओ, शर्माते क्यों हो ?
एक बात याद रखना तुम और तुम्हारी नागपुर मण्डली इतिहास को चाहे जितना बदल दे लेकिन गांधी को नहीं मिटा पाओगे और ना किसी संघी को फ्रीडम फाइटर बना पाओगे।
प्रिय संघियों सरकार में आने के बाद तो टुच्चापन छोड़ दोl
गोपाल राठी की फेसबुक टाइमलाइन से साभार


