एक प्रसिद्ध भौतिकी शिक्षक, समाजवादी नेता और साहित्यकार, प्रोफेसर मधु दंडवते का जीवन एक प्रेरणा है। उनके शताब्दी वर्ष के अवसर पर, आइए जानते हैं उनके संघर्षों, विचारधारा और शिक्षा के प्रति समर्पण के बारे में।