मोदी के कारण बैंकों में व्यापक घोटाले : राहुल

नई दिल्ली 26 मार्च। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर रविवार को करारा हमला करते हुए कहा कि उन्होंने अपने व्यावसायिक ‘मित्रों’ की मदद करने का प्रयास किया जिसके कारण सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों में भारी घोटाले तथा धोखाधड़ी हुई।

श्री गांधी ने कर्नाटक के मैसुरु में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नीत केंद्र सरकार ने बैंकिंग उद्योग को ना केवल अपंग बना दिया है बल्कि इसे ‘ठीक करने से भी परे’ कर दिया है। कांग्रेस बैंक शाखाओं को देश के ग्रामीण लोगों के बीच ले गई जबकि भाजपा सरकार ने बैंकिंग क्षेत्र को ‘गैर निष्पादित परिसंपत्तियां’ (NPA )बना दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने श्री गांधी के मन की बात कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा,

“मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करुंगा कि वह छोटे बच्चों काे परीक्षा देने के तरीके बताने पर डेढ़ घंटे का समय व्यतीत करने की बजाए उन्हें देश के लोगों को बताना चाहिए कि वह नीरव मोदी मामले में क्या करने जा रहे हैं तथा बैंकिंग व्यवस्था की सुरक्षा के लिए कौन सा कदम उठा रहे हैं।”

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा समाज में शांति भंग कर रही है तथा पीएम मोदी किसानों की समस्याओं के निराकरण में पूरी तरह विफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी और उनकी पार्टी बेरोजगारों को रोजगार देने में भी विफल रही है।

उन्होंने कहा

“हम आपका पैसा आपको देते हैं जबकि मोदीजी आपका पैसा अपने 5-10 अमीर मित्रों को देते हैं। ये सबसे बड़ा अंतर है।”

राहुल ने कहा

एक तरफ कांग्रेस की प्यार और जोड़ने वाली विचारधारा है, दूसरी तरफ भाजपा-आरएसएस की नफरत और तोड़ने वाली विचारधारा



style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9090898270319268″
data-ad-slot="8763864077″>



style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9090898270319268″
data-ad-slot="8763864077″>