फिल्म 'तुम्हारी सुलु' की धीमी शुरुआत लेकिन वीकेंड में जबरदस्त कमाई

न्यूज़ हेल्पलाइन, मुंबई, 20 नवंबर, 2017

विद्या बालन अभिनीत फिल्म 'तुम्हारी सुलु' 17 नवम्बर को रिलीज हो चुकी हैं। हालांकि फिल्म ने शुरूआती दिन यानी शुक्रवार को कुछ ख़ासा कमाई नहीं की लेकिन शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई बहुत तेजी से बढी और इसी के कारण फिल्म का वीकेंड बहुत ही जबरदस्त रहा।

फिल्म क्रिटिक्स तरन आदर्श के मुताबिक़ फिल्म ने शुक्रवार को 2.87 करोड़ की कमाई की थी हालांकि यह शुरुआत बहुत धीमी रही लेकिन फिल्म ने शनिवार को 4.61 करोड़ की कमाई की रविवार को 5.39 करोड़ की कमाई की और यह तीनो दिन में सबसे ज्यादा कमाई रही। और इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 12.87 करोड़ की हो चुकी हैं।

फिल्म तुम्हारी सुलु एक गृहणी महिला के ऊपर आधारित कहानी हैं। जो एक आरजे का भी काम करती हैं। और सुलु की आवाज लोगो को बहुत पसंद आती है। और एक साधारण परिवार की महिला अपने जीवन को बड़े खुशमिजाज अंदाज़ में व्यतीत करती हैं।

फिल्म में विद्या बालन के साथ साथ नेहा धूपिया और आरजे मलिश्का भी हैं।

फिल्म सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित हैं। और संगीत दिया हैं गुरु रंधावा, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल और तनिष्क बागची ने।