फेसबुक में मच सकती है भगदड़, कई और कर्मी दे सकते हैं इस्तीफा
फेसबुक में मच सकती है भगदड़, कई और कर्मी दे सकते हैं इस्तीफा

Facebook Logo. (File Photo: IANS)
Facebook may see higher attrition rate in coming days
सैन फ्रांसिस्को, 4 दिसंबर। फेसबुक में डाटा लीक के कई मामलों की जांच होने और कंपनी की स्टॉक कीमत गिरने के बाद इसके कर्मचारियों ने अन्य कंपनियों में नौकरी तलाशनी शुरू कर दी है। सीएनबीसी की सोमवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक कर्मी अपने पूर्व सहकर्मियों से उनके लिए नई नौकरी तलाशने के लिए बोल रहे हैं।
फेसबुक के लगभग छह पूर्वकर्मियों ने सीएनबीसी को बताया कि उन्हें फेसबुक में अभी काम कर रहे लोगों से नई नौकरी तलाशने के लिए कॉल की संख्या बढ़ती जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, जहां अन्य कंपनियों पर यह व्यवहार सामान्य होता है, लेकिन फेसबुक के कर्मियों के लिए यह व्यवहार असामान्य है, क्योंकि सिलिकॉन वैली में फेसबुक ऐसी कंपनी के तौर पर चर्चित है जिसे कोई नहीं छोड़ना चाहता है।
जहां इसके कर्मियों के कंपनी छोड़ने या कर्मियों की असंतुष्टि में महत्वपूर्ण वृद्धि दिखाने वाला कोई ठोस आंकड़ा नहीं है, वहीं फेसबुक के पूर्व निदेशक मानते हैं कि इस साल फेसबुक से नौकरी छोड़ने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
फेसबुक में आंतरिक सर्वेक्षण का हवाला देने वाली वाल स्ट्रीट जर्नल में पिछले महीने प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक के आधे कर्मियों से सिर्फ कुछ ज्यादा (52 प्रतिशत) ही कहते हैं कि वे फेसबुक के भविष्य के लिए आशावादी हैं।
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें


