बड़बोली मोदी सरकार का एक साल ! आम जनता हुई बेहाल !!
गांव शहर से उठी आवाज! नहीं चलेगा कम्पनी राज !!
संगोष्ठी:

मोदी सरकार का एक साल
और आम जन के समक्ष चुनौतियां

दिनांक – 27 मई 2015
स्थान - गांधी शांति प्रतिष्ठान
समय – 5.00 बजे सायं से आरम्भ
आयोजक - ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम (AIPF), दिल्ली

वक्ताः
गौतम नवलखा
अतुल सूद
एन.डी. पंचोली
दीपंकर भट्टाचार्य
विजय प्रताप
गौतम मोदी
कविता कृष्णन
साथियो,

मोदी सरकार के बड़बोले राज का एक साल पूरा हो गया है. ये 365 दिन जनता के लिए एक दुःस्वप्न की तरह रहे हैं. देश के सारे संसाधन –जमीन, जल, जंगल, कृषि, सहित सारे क्षेत्रों को निर्बाध रूप से काॅरपोरेट को सौंपने की गारंटी की जा रही है वहीं ऑर्डिनेन्स के जरिए भूमि लूट और मेक-इन-इण्डिया के नाम पर श्रम की लूट हो रही है। बाल श्रम कानून में भी बदलाव कर देश की जवानी और बचपन को भी काॅरपोरेट के हवाले करने की व्यवस्था कर दी है। किसान आत्महत्याओं का ग्राफ पहले के किसी भी दौर से ज्यादा तेजी से बढ़ा है। पहले ही बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण और विभिन्न सार्वजनिक सेवाओं में सबसे ज्यादा कटौती की गई। शिक्षा सहित सभी संस्थाओं का भगवाकरण हो रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी जरूरतों को कम्पनियों के हवाले कर दिया जा रहा है। दिल्ली विश्वविद्यालय में सी.बी.सी.एस. के नाम पर फिर से उसी एफ.वाई.यू.पी. जैसी व्यवस्था को लाने की बात चल रही है।

आज अल्पसंख्यक समुदाय पहले के किसी भी दौर से ज्यादा असुरक्षा में घिरा है रोज ब रोज किसी न किसी बहाने उस पर हो रहे हमले संघियों का रुटीन बन गया है।

मोदी सरकार के एक वर्ष के राज ने स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले दिन आम जन के लिए और कठिन होने जा रहे हैं। जनता मोदी सरकार की नीतियों की लगातार मुखालफत कर रही है, भू-अधिग्रहण कानून से लेकर विभिन्न सवालों पर बढ़ रहा जनविक्षोभ और संघर्ष इसके उदाहरण हैं।

27 मई को एआईपीएफ एक संगोष्ठी का आयोजन कर रहा है। हमारी अपील है कि इसमें आप अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और आम जन के सवालों पर एकजुटता जाहिर करते हुए मोदी सरकार के जनविरोधी और कॉरपोरेटपरस्त चरित्र के खिलाफ संघर्ष में साथ आएं।
- एआईपीएफ दिल्ली की ओर से

किरन शाहीन (9818065092), गिरिजा पाठक (09968085975), अम्बरीश राय (08800315595), अमर सिंह अमर (09350064144), अभिजीत, रोहित आजाद (09899555979),रवि राय (09868661628)-