प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वैश्विक जल कार्रवाई एजेण्‍डा तैयार करने और भूमि को बंजर होने से रोकने के लिए सिंगल यूज प्‍लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान

भारत ने 2030 तक दो करोड़ 60 लाख हैक्‍टेयर बंजर भूमि को खेती योग्‍य बनाने का लक्ष्‍य (Aim to make barren land cultivable) रखा है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल ग्रेटर नोएडा में मरूस्‍थलीकरण रोकने के बारे में संयुक्‍त राष्‍ट्र संधि में शामिल देशों के 14वें सम्‍मेलन- कॉप 14 को सम्‍बोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि विश्‍व के दो-तिहाई से ज्‍यादा देश मरुस्‍थलीकरण की समस्‍या (Desertification problem) से प्रभावित हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि बंजर भूमि के साथ साथ हमें पानी की कमी की समस्‍या पर भी ध्‍यान देना होगा।

छठी भारत-चीन महत्‍वपूर्ण आर्थिक क्षेत्र वार्ता, एस.ई.डी. नई‍ दिल्‍ली में सम्‍पन्‍न

छठी भारत-चीन महत्‍वपूर्ण आर्थिक क्षेत्र वार्ता, एस.ई.डी. आज नई‍ दिल्‍ली में सम्‍पन्‍न हो गयी। दोनों पक्ष सहमत हुए कि एस.ई.डी. द्विपक्षीय व्‍यापार, निवेश और आर्थिक सहयोग में बढोतरी के लिए महत्‍वपूर्ण तंत्र के रूप में उभरी है।

गडकरी ने कहा- नये मोटर वाहन अधिनियम से दुर्घटनाओं में कमी और वाहन चालकों में अनुशासन आएगा

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने हाल ही में संशोधित मोटर वाहन अधिनियम (Amended motor vehicle act), तीन तलाक अधिनियम, अवैध गतिविधि रोकथाम कानून, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम और बैंकों के विलय को सौ दिनों की उल्लेखनीय उपलब्धियां बताया।

शाह ने दोहराया कि प्रस्‍तावित नागरिक संशोधन विधेयक से पूर्वोत्‍तर राज्‍यों के मूल निवासियों के अधिकार प्रभावित नहीं होंगे

गृह मंत्री अमित शाह ने दोहराया कि प्रस्‍तावित नागरिकता संशोधन विधेयक (Proposed Citizenship Amendment Bill) से पूर्वोत्‍तर राज्‍यों के मूल निवासियों के अधिकार प्रभावित नहीं होंगे

गृह मंत्री ने जोर देकर कहा कि केन्‍द्र, पूर्वोत्‍तर राज्‍यों के लिए विशेष प्रावधान सुनिश्चित करने वाले संविधान के अनुच्‍छेद-371 के साथ छेड़छाड़ नहीं करेगा।

भारत ने निवेश के लिए चीन की कम्‍पनियों को आमंत्रित किया

भारत ने निवेश के लिए चीन की कम्‍पनियों को आमंत्रित किया है। भारत-चीन छठी महत्‍वपूर्ण आर्थिक वार्ता को सम्‍बोधित करते हुए नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि भारत चाहता है कि द्विपक्षीय व्‍यापार वर्तमान 95 अरब डॉलर से बढ़कर सौ अरब डॉलर पर पहुंच जाये।

ब्रिटेन की संसद पांच सप्ताह के लिए निलंबित

ब्रिटेन की संसद को ब्रेग्जिट को लेकर चल रहे संकट के बावजूद कल से पांच सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को राष्‍ट्रपति जांच आयोग के सामने पेश होने के लिए सम्‍मन जारी

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को धोखाधड़ी और भ्रष्‍टाचार के मामले में राष्‍ट्रपति जांच आयोग के सामने पेश होने के लिए सम्‍मन जारी किया गया है।

अमरीका ने बांग्‍लादेश सरकार से रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों में एनजीओ के काम करने पर प्रतिबंध मामले में पूछताछ की

अमरीका ने बांग्‍लादेश सरकार से कोक्‍स बाजार के रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों (Rohingya Refugee Camps of Cox's Bazar) में गैर सरकारी संगठनों द्वारा काम करने पर प्रतिबंध के बारे में पूछताछ की है।

अमरीकी ओपन टेनिस के फाइनल में राफेल नडाल ने डेनिल मेदवेदेव को हराकर 19वीं बार ग्रैंस्लेम खिताब जीता

स्‍पेन के राफेल नडाल ने अमरीकी ओपन टेनिस का पुरूष सिंगल्‍स खिताब (US Open Tennis Men's Singles Title) जीत लिया है। नडाल का यह चौथा अमरीकी ओपन और 19वां ग्रैंड स्‍लैम खिताब है।

इंद्राणी मुखर्जी से आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ की अनुमति

मुम्बई की विशेष अदालत ने सीबीआई को जेल में बंद पूर्व मीडिया प्रमुख इंद्राणी मुखर्जी से आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ की अनुमति दी।

Morning News Top 10 news, खबरें जो आज बनेंगी सुर्खियां

In the news – Apple, West Indies cricket team, Kieron Pollard, Samsung Galaxy, Taliban, North Korea, Captain (cricket), Securities and Exchange Board of India, Amit Shah, Donald Trump,

खबर में - ऐप्पल, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम, किरोन पोलार्ड, सैमसंग गैलेक्सी, तालिबान, उत्तर कोरिया, कप्तान (क्रिकेट), भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड, अमित शाह, डोनाल्ड ट्रम्प,