नई दिल्ली, 23 अगस्त 2019. सोशल मीडिया (social media,) पर आईटीसेल के भक्त पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम की संपत्ति (Property of former Home Minister P. Chidambaram) को लेकर जहां लंबी लंबी गप्पे मार रहे हैं, तो मीडिया भी आईटीसेल के भक्तों का साथ दे रहा है। इस बीच राजनीतिक विश्लेषक दुष्यंत नागर ने मजा लेते हुए कहा है कि फौजी के बेटे पी. चिदम्बरम राजनीति में आने से पहले पकौड़े नहीं बेचा करते थे

श्री नागर ने ट्वीट किया,

“भक्त #चिदम्बरम की संपत्ति ऐसे गिना रहे हैं मानों राजनीति में आने से पहले वो पकौड़े बेचा करते थे, आपकी सूचना के लिए उनके पिता लेफ्टिनेंट कर्नल थे, दादा करोबारी इस परिवार के पास आज़ादी से पहले भी कपड़ा मिल और चाय बाग़ान थे। चिदंबरम के नाना बैंकर थे जिन्हें राजा की पदवी हासिल थी।“