बबराला (भीमनगर) 24 जून। कल बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती जी (BSP supremo Ms. Mayawati) ने एक राजनीतिक बाउंसर (Political bouncer) फेंका जिसका निशाना बैट्समैन न होकर विकेट कीपिंग कर रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी भाषण की भविष्यवाणी (Predicting Prime Minister Narendra Modi's election speech) कि यूपी का गठबंधन (UP coalition) चुनाव होने के बाद टूट जायेगा सही ही साबित नहीं हुई बल्कि अब तो लग रहा है कि एक दूसरे को निबटाने पर ही चल गया है।

चुनाव के बाद अखिलेश यादव का वक्तव्य था कि सपा कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव के लिये सभी सीटों पर तैयारी करें। यह कह कर उन्होंने सेफ गेंदबाजी की थी कि भाजपा आउट हो या न हो पर रन न बनें। लेकिन सुश्री मायावती ने आक्रामक गेंदबाजी करते हुए अल्पसंख्यकों को बाउंड्री पर कैच करने की कोशिश की है।

उधर भाजपा की धुंआधार बैटिंग ने फील्डिंग बिखेर दी है। समझ ही नहीं आ रहा कि फील्डर लगायें तो लगाये कहां। एक आध कैच उछलता भी है तो खिलाड़ी कैच लेने के चक्कर में एक दूसरे से भिड़ जाते हैं और गेंद (मतदाता) भाजपा पर आ गिरती है।

12 वां खिलाड़ी कांग्रेस पानी की बोतल और तौलिया लिये पैवेलियन में ही इस इंतजार में आराम कर रहा है कि कोई फील्डर चोटिल हो या पानी मांगे तो वह भी मैदान में उतरे।

लेकिन यह समझ लीजिये यह 5 दिनी मैच है। धैर्य पूर्वक देखते रहिये।