बस्तर। जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, बस्तर में चुनावी सक्रियता बढ़ती जा रही है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में फर्क भी बढ़ता जा रहा है। जहां एक ओर शहरी क्षेत्रों में भाजपा और कांग्रेस ने झंडे और पोस्टरों से पूरा बाज़ार पाट दिया है, वहीँ दूसरी और आदिवासी बहुल ग्रामीण क्षेत्रों में सोनी सोरी के अलावा सीपीआई, भाकपा माले और अन्य दलों के उम्मीदवार छोटी-छोटी सभाओं और घर घर मुलाक़ातों के मार्फ़त अभियान में हैं।
जन आंदोलनों के साथी को चुनाव में मदद पहुंचाने के उद्देश्य से बनी चुनाव अभियान समिति के सदस्य और किसान संघर्ष समिति मध्य प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष और जन आंदोलनों के राष्ट्रीय समन्वय ( एनएपीएम ) के म प्र संयोजक डाक्टर सुनीलम ने दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सोनी सोरी का सघन प्रचार किया। इस दौरान सोनी सोरी भी साथ रहीं और कई महत्वपूर्ण जगहों पर छोटी बड़ी जन सभाओं का आयोजन हुवा। दिन भर हुए नुक्कड़ सभाओं में सैकड़ों लोगों कि उपस्थिति में सोनी सोरी से आम मतदाताओं ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर सोनी सोरी ने कहा कि वे संघर्ष पर विश्वास रखती हैं, तथा चुनाव का नतीज़ा चाहे जो भी हो, लौट कर वे फिर सभी के साथ मिल कर समस्याओं को हल कराने का प्रयास करेंगी। नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम बस्तर वासी देश में सबसे अमीर हैं, लेकिन हमारे जल जंगल जमीन को सरकारों ने कंपनियों के हवाले कर दिया है। इस लूट के खिलाफ जो भी आवाज़ उठाता है उसकी आवाज़ को माओवादी बता कर कुचल दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हम आदिवासियों को कागज़ों पर तथा बार बार वायदे कर कभी पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि मै बस्तर के जल जंगल जमीन और संस्कृति बचाने की लड़ाई लड़ रही हूँ। उन्होंने आगे कहा कि मैं शहीद गुण्डाधुर के सपनो को साकार करना चाहती हूँ।
आगे चल कर डॉक्टर सुनीलम ने बैलाडिला में सोनी सोरी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। दिन भर चले कई नुक्कड़ सभाओं के दौरान उन्होंने सोनी सोरी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की और कहा कि सोनी सॉरी को दुनिया राज्य के दमनकारी स्वरुप के खिलाफ संघर्ष करने वाली नेत्री के बतौर जानती है, तथा देश कि निगाह चुनाव नतीजो पर टिकी है।
इन सभाओं को सम्बोधित करते हुए आप चुनाव अभियान समिति के प्रमुख साथी एवं बस्तर लोकसभा क्षेत्र के प्रचार प्रभारी रजनीश अवस्थी ने कहा कि बहुत कम समय में पार्टी ने अपने नेता अरविन्द केजरीवाल द्वारा चलाई गयी दिल्ली सरकार तथा दृढ इच्छा शक्ति एवं साफ़ नीयत के चलते राजनीति में ऐसा स्थान बनाया है जिससे मतदाता पार्टी को विकल्प के तौर पर देख रहे हैं।
वहीँ दूसरी ओर कोंडागाव विधान सभा क्षेत्र में सोनी सोरी के लिए कार्यकर्ताओं की दूसरी टीम ने भी सघन जन संपर्क किया और बाफना, मुलमुला, अमरावती औरे बीजापुर आदि गॉव का दौरा कर सोनी सॉरी के समर्थन में वोट मांगे। इन सभाओं में बोलते हुए किसान आदिवासी विस्थापित एकता मंच की सदस्य एकता ने इस चुनाव में आदिवासी अस्मिता, पर्यावरण और वन्य जन जीवन की सुरक्षा के पक्ष में मतदान की गुहार लगाई।
सोनी सोरी के पक्ष में चित्रकोट आदि विधानसभाओं में भी प्रचार अभियान जारी है।
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क।