बादलों ने पंजाब में अंधेरा फैलाया, अमरिंदर ही पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे – राहुल
बादलों ने पंजाब में अंधेरा फैलाया, अमरिंदर ही पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे – राहुल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब में तीन दिन तक चलने वाले अपने दौरे की शुरुआत आज मजीठा से करते हुए जहां नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल और बादल परिवार पर जमकर निशाना साधा वहीं साफ कर दिया कि कांग्रेस की तरफ से पंजाब के मुख्यमंत्री पद के दावेदार कैप्टन अमरिंदर सिंह ही हैं।
अमरिंदर जी पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे, जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल
राहुल गांधी ने पंजाब की अकाली-बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पंजाब में बादल बरसते नहीं हैं, यहां किसान बादल देखकर किसान खुश नहीं होते।
राहुल गांधी ने दो टूक साफ कर दिया पंजाब में यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो कैप्टन अमरिंदर सिंह ही मुख्यमंत्री बनेंगे।
बादलों ने पंजाब में अंधेरा फैलाया
राहुल ने कहा कि पंजाब में बादलों ने अंधेरा फैला दिया है।
उन्होंने कहा,
'मैंने चार साल पहले ही कह दिया था कि पंजाब का 70 फीसदी युवा ड्रग्स का शिकार है। तब बादल ने मेरा मजाक उड़ाया था।'
उन्होंने कहा कि पंजाब के हर उद्योग, ट्रांसपोर्ट और हर बिजनेस में एक चुने हुए परिवार का एकाधिकार हो गया है। पंजाब में आपको कहीं भी जाना हो आपको बादल की बस में ही जाना पड़ेगा। इसके कारण उद्योगपति पलायन कर रहे हैं। बादल परिवार ने पंजाब का भविष्य तबाह कर दिया है।'
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर ड्रग्स के खिलाफ कड़ा कानून बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा,
'गुरु नानक देव ने कहा था कि सब का सब तेरा, लेकिन अकाली दल वाले कहते हैं- सब का सब मेरा.'
मोदी बादल परिवार का साथ दे रहे हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा,
'एक तरफ मोदीजी नोटबंदी के नाम पर कहते हैं कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं, तो दूसरी तरफ पंजाब में वह बादल परिवार का साथ देते हैं, जबकि पूरा देश जानता है कि अकालियों ने पंजाब को बर्बाद कर दिया है, फिर भी मोदीजी उनका साथ दे रहे हैं।'
'पंजाबी' हो पंजाब का मुख्यमंत्री
आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि दिल्ली में अब तक सिर्फ कांग्रेस सरकार ने काम किया है। हमने जो वादे किए उसे पूरा भी किया. आप वाले सिर्फ बयानबाजी करते हैं। उन्होंने यमुना के जल साझेदारी के मामले में आप के दोहरे रवैए पर हमला किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल हर राज्य में लोगों से अलग-अलग बात करते हैं। एक आदमी पूरी पार्टी, सरकार चलाता है।
उन्होंने कहा कि केवल एक 'पंजाबी' ही पंजाब का मुख्यमंत्री बन सकता है। यहां बाहरी मुख्यमंत्री नहीं बन सकता।
राहुल ने कहा
“एक व्यक्ति चाहता है वो दिल्ली का भी CM बने और पंजाब का भी!”
राहुल गांधी कैप्टन अमरिंदर और नवजोत सिंह सिद्धू के साथ मजीठा, जलालाबाद व लांबी में संयुक्त जनसभाएं करेंगे।
मजीठा पंजाब के माझा इलाके में आता है
मजीठा विधानसभा क्षेत्र को अकालियों का गढ़ माना जाता है और यहां पर त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस के लाली मजीठिया का मुकाबला अकाली दल के दमदार नेता बिक्रम सिंह मजीठिया और आम आदमी पार्टी के हिम्मत सिंह शेरगिल के साथ है।
जब भी किसान बादल देखता है, उसे ख़ुशी होती है, मगर पंजाब में बादल पानी नहीं देते हैं
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 27, 2017
पंजाब में बादल आये, और जो भी पंजाब का था- पानी, शक्ति, बादलों ने अपने लोगों को दे दिया, पंजाब की जनता को कुछ नहीं दिया
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 27, 2017
पंजाब के बादलों ने यहाँ अँधेरा फैला दिया है:नौकरियां चाहिए तो बादलों को cut दो,किसी भी तरह का business करना है तो बादलों को cut देना पड़ेगा
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 27, 2017
Drugs की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ेगी, और जीत के दिखायेगी
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 27, 2017
जिन्होंने पंजाब को चोट पहुंचाई और ज़िन्दिगियों को ख़त्म किया उनको हम जेल में डालके दिखायेंगे
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 27, 2017
एक व्यक्ति चाहता है वो दिल्ली का भी CM बने और पंजाब का भी!
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 27, 2017
अमरिंदर जी पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे।
जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल।— Office of RG (@OfficeOfRG) January 27, 2017


