बाबा साहेब के संविधान की जगह मनुस्मृति को लागू करना चाहती है भाजपा - शाहनवाज़ आलम
बाबा साहेब के संविधान की जगह मनुस्मृति को लागू करना चाहती है भाजपा - शाहनवाज़ आलम
गाज़ीपुर के गोसलपुर में दलित विरोधी सरकार के खिलाफ आम सभा, चिलचिलाती दोपहरी में हजारों लोगों ने की शिरकत.
बाबा साहेब के समता-समानता और बंधुत्व के विचार को ख़त्म नहीं कर पायेगी भाजपा – बलवंत यादव
बाबा साहेब के विचारों को लेकर नये सामाजिक न्याय की राजनीति की जरुरत, जिसकी बुनियाद सेक्युलरिज्म के विचार पर रखा जायेगा- अनिल यादव
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9090898270319268″
data-ad-slot="8763864077″>
गाज़ीपुर 19 अप्रैल 2018. दलित विरोधी सरकार के खिलाफ आमसभा में वक्ताओं ने भाजपा सरकार में बढ़ रहे दलित उत्पीड़न के सवाल पर बोलते हुए भाजपा सरकार के दलित विरोधी नीतिओं को उजागर किया. वक्ताओं ने कहा की भाजपा बाबा साहेब के संविधान की जगह मनुस्मृति को लागू करना चाहती है. सभा में चिलचिलाती दोपहरी के बावजूद हजारों लोग इकठ्ठा हुए.
सभा को संबोधित करते हुए रिहाई मंच नेता शाहनवाज़ आलम ने कहा कि ब्राह्मणवाद से सिर्फ बाबा साहेब के मूर्तियों को बनवाकर नहीं लड़ा जा सकता बल्कि गाँव- गाँव जाकर बाबा साहेब के विचारों को प्रचारित करना पड़ेगा और इस क्रम में गोसलपुर में यह आमसभा अम्बेडकर विचार मंच के सहयोग से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा बाबा साहेब के संविधान की जगह मनुस्मृति को लागू करना चाहती है.
किसान नेता बलवंत यादव ने कहा कि आज भाजपा को सबसे ज्यादा खतरा बाबा साहेब के विचारों से है इसलिए भाजपाई बौखलाकर उनकी मूर्तियों को तोड़ रहे हैं पर उनको नहीं पता है कि बाबा साहेब के समता- समानता और बंधुत्व के विचार को ख़त्म नहीं कर पायेगी.
रिहाई मंच के प्रवक्ता अनिल यादव ने कहा कि आज गोसलपुर में दलित उत्पीड़न के खिलाफ हजारों की तादात में आये नौजवान प्रतिबध्द हैं की बाबा साहेब के विचारों को लेकर नये सामाजिक न्याय की राजनीति की जरुरत है जिसकी बुनियाद सेक्युलरिज्म के विचार पर रखी जाईगी.
अम्बेडकर विचार मंच के संचालक और आम सभा के आयोजक मंगल पेरियार सभा में आये लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि गाज़ीपुर- बलिया में बढ़ रही दलित उत्पीड़न के खिलाफ यह आम सभा की गयी है. किसी भी कीमत पर दलित उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
सभा को बृजेश बागी, असगर हासमी, राजशेखर रवि, विश्वामित्र, विशाल राज, मकलेश कुमार आदि ने संबोधित किया.
ज़रा हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें


