सिडनी, 24 जनवरी। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी (International player) जोहान बोथा ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया है। बोथा ने आस्ट्रेलिया Australia में बिग बैश लीग Big Bash League (बीबीएल) में अपनी टीम हरीकैन होबार्ट Hobart Hurricanes की हार के बाद बुधवार रात को अचानक यह फैसला लिया। होबार्ट हरीकैन की वेबसाइट ने बोथा के बयान को साझा किया है। होबार्ट हरीकैन को सिडनी सिक्सर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद बोथा ने संन्यास का ऐलान किया।

South Africa's Johan Botha retires from all formats of cricket

फ्रेंचाइजी की वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक बोथा ने लिखा है, "मेरे लिए यह बेहद भावुक पल है, लेकिन मुझे लगता है कि कहीं न कहीं समय आ गया है कि मैं अपने करियर में नए दौर की तरफ बढ़ूं।"

बोथा ने लिखा, "क्रिकेट 19 साल तक मेरी जिंदगी का हिस्सा रहा और मेरा सपना हमेशा से शीर्ष स्तर पर खेलना था। मैंने हमेशा सब कुछ मैदान पर छोड़ा, लेकिन इस समय मुझे लग रहा है कि मुझे पीछे हटना चाहिए और नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए।"

बोथा ने अपने परिवार, साथी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का शुक्रिया अदा किया है।

बोथा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए आठ साल तक क्रिकेट खेली। इस दौरान उन्होंने 78 वनडे और 40 टी-20 मैच खेले। वनडे और टी-20 को मिलकर बोथा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 21 मैचों में कप्तानी की और 16 में जीत दिलाई। बोथा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए पांच टेस्ट मैच भी खेले।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे