लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने कहा है कि अगर बिहार में भाजपा गठबंधन की सरकार बनती है तो देश की तरह ही बिहार में भी तनाव व अफरा-तफरी का माहौल बना रहेगा और बिहार का विकास बाधित होगा।
पार्टी की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि सुश्री मायावती जी ने आज यहाँ उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड राज्य यूनिट ज़ोन व जि़ला स्तर के सभी वरिष्ठ व जि़म्मेवार पदाधिकारियों की यहाँ आयोजित एक अति-महत्वपूर्ण बैठक में व्यापक जनहित व विकास से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों, उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में पार्टी की सफलता के साथ-साथ इस समय पड़ोसी राज्य बिहार में चल रहे विधानसभा आमचुनाव के सम्बन्ध में चर्चा की और पार्टी के सर्वसमाज के जनाधार को बढ़ाने के लिये ज़रूरी दिशा-निर्देश देकर उन पर सख़्ती से अमल करने की हिदायत दी।
बैठक में सुश्री मायावती ने बिहार विधानसभा चुनाव का उल्लेख किया और कहा कि बिहार की जनता किसी कारणवश पिछले लोकसभा आमचुनाव की तरह ही अगर भाजपा व ख़ासकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस्तेमाल किये अनेकों प्रकार के हथकण्डों के बहकावे में आकर गुमराह हो जाती है, तो इससे एन.डी.ए. गठबन्धन को तो लाभ होगा, परन्तु इससे बिहार को काफी नुक़सान होगा व वहाँ का विकास ख़ासतौर पर प्रभावित होगा। लोकसभा चुनाव में किये गये वायदों की तरह ही नरेन्द्र मोदी का विकास आदि का दावा धरा-का-धरा रह जायेगा। देश की तरह ही बिहार में भी तनाव व अफरा-तफरी का ख़राब माहौल छा जाने की भी आशंका है।
उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अगर लोकसभा की तरह भाजपा व नरेन्द्र मोदी के बहकावे में नहीं आते हैं तो फिर उस पार्टी की सरकार कभी भी बिहार में नहीं बन पायेगी और बी.एस.पी. के पक्ष में भी कुछ-ना-कुछ संतोषजनक परिणाम ज़रूर आयेंगे।
सुश्री मायावती ने खासकर उत्तर प्रदेश के पार्टी के लोगों का आभार प्रकट किया कि उन लोगों ने उत्तर प्रदेश की ही तरह बिहार में भी पार्टी की प्रगति के लिये वहाँ के लोगों को तन, मन, धन से सहयोग किया।
उत्तर प्रदेश में अभी-अभी सम्पन्न हुये पंचायत चुनाव का जि़क्र करते हुये बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हालांकि इस चुनाव के कारण पार्टी संगठन की तैयारी का काम काफी हद तक विलम्ब हुआ है, जो कि अभी भी प्रधान के पद के चुनाव तक विलम्ब ही रहेगा, परन्तु बी.एस.पी. ने पंचायत चुनाव में काफी अच्छा रिज़ल्ट दिखाया है तथा बी.एस.पी. के काफी लोगों को जनता ने जिताया है और यदि जि़ला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सत्ताधारी सपा ने पहले की ही तरह चुनावी धांधली व सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग से प्रभावित नहीं किया तो फिर बी.एस.पी. के लोग उस चुनाव में भी काफी संख्या में अवश्य जीत हासिल करेंगे। हमारी पार्टी का प्रयास होगा कि सपा का साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डे इस बार भी सफल ना होने पाये।
इसके साथ-साथ उन्होंने पार्टी के जि़म्मेवार पदाधिकारियों से कहा कि इन चुनावों के बावजूद परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के ’’परिनिर्वाण दिवस’’ पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लखनऊ में ’’डा. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल, गोमतीनगर’’ में होने वाला प्रदेश-स्तरीय कार्यक्रम लोगों के भागेदारी के हिसाब से काफी सफल होना चाहिये। इस सम्बन्ध में उन्होंने कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। उल्लेखनीय है कि बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर पूरे प्रदेश के प्रमुख बी.एस.पी. कार्यकर्ता व पदाधिकारी बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को अपना श्रद्धा-सुमन अर्पित करने यहाँ बी.एस.पी. सरकार द्वारा निर्मित भव्य स्थल में आते हैं।
इसके अलावा, पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड इन दोनों राज्यों में पार्टी संगठन के कार्यों की समीक्षा की और इसके साथ ही उन्हें पार्टी संगठन के शेष बचे कार्यों को भी यहाँ विधानसभा के आमचुनाव होने से पहले पूरा करने के लिये भी कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिये हैं।
और इतना ही नहीं बल्कि अब इन दोनों राज्यों में विधानसभा के आमचुनाव होने का समय बहुत कम रह गया है और यह चुनाव होने तक यहाँ की जनता को गुमराह करने के लिये विरोधी पार्टियों द्वारा अपने पक्ष में हवा बनाने हेतु किस्म-किस्म के घिनौने हथकण्डे भी इस्तेमाल किये जायेंगे, जिनसे बी.एस.पी. के लोगों को अभी से ही सावधान रहना बहुत जरूरी है और इस मामले में खासकर बीजेपी एण्ड कम्पनी के लोगों के साम्प्रदायिक एजेण्डे से जरूर सावधान रहने की तरफ भी काफी जोर दिया है।