लालू प्रसाद जब भारत के रेल मंत्री थे तब उनकी सरकारी कोठी में गाय पाली जाती थी. मैंने देखी है. बीजेपी-एनडीए का कोई नेता, मंत्री गाय नहीं पालता. अमूमन हर किसी के घर में कुत्ते जरूर हैं.
बीजेपी के लिए गाय एक राजनीतिक पशु है, जो दूध नहीं, वोट देती है.

दिलीप सी मंडल

दिलीप सी मंडल की फेसबुक टाइमलाइन से साभार

?list=PLPPV9EVwmBzBX8mBc9MxPVgvXn9E1Laux