अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या अभी महज 5 साल की हैं, लेकिन उनके पेरेंट्स यानी अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच अभी से उनके करियर को लेकर झगडा शुरू हो गया है। दोनों ही आराध्या के करियर को लेकर अलग-अलग राय रखते हैं।

एक वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक, बेटी आराध्या के करियर को लेकर अभिषेक और ऐश्वर्या के अलग-अलग विचार उनके बीच दूरियों का कारण बन रहे हैं।

दरअसल अभिषेक चाहते हैं कि आराध्या चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करे। वो चाहते हैं कि उनकी बेटी बड़ी होकर एक बड़ी हिरोइन बने लेकिन इसके उलट ऐश्वर्या ये सब नहीं चाहती हैं।

ऐश्वर्या अपनी बेटी को फिल्म इंडस्ट्री से दूर रखना चाहती हैं। वो आराध्या पर अभी कोई प्रेशर देना नहीं चाहती हैं और उन्हें लाइम लाइट से दूर रखना चाहती हैं। लेकिन अभिषेक, ऐश की कोई बात सुनने को तैयार नहीं है और उनसे नाराज हैं।